19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled: अब 23 अप्रैल तक नहीं चलेगी बस्तर की ये स्पेशल ट्रेन, ओडिशा के रेलमार्ग में चल रहा काम

Bastar Train Cancelled: बस्तर में रेल सेवा पटरी पर आने का नाम ही नहीं ले रही है। किरंदूल-विशाखापटनम रेल मार्ग पर जहां पिछले दिनों पैसेंजर व नाइट एक्सप्रेस प्रभावित थी। वहीं अब सम्लेश्वरी का संचालन भी बस्तर तक नहीं करने का फैसला रेलवे ने लिया है।

2 min read
Google source verification
train_alert_news_k.jpg

Train Cancelled: बस्तर में रेल सेवा पटरी पर आने का नाम ही नहीं ले रही है। किरंदूल-विशाखापटनम रेल मार्ग पर जहां पिछले दिनों पैसेंजर व नाइट एक्सप्रेस प्रभावित थी। वहीं अब सम्लेश्वरी का संचालन भी बस्तर तक नहीं करने का फैसला रेलवे ने लिया है। रेलवे ने विकास कार्यों का हवाला देते हुए 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ट्रेक पर जगदलपुर तक ट्रेन न चलाने का फैसला लिया है। ईको रेलवे के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी ने इस सबंध में सीधे कुछ कारण तो नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि ओडिशा के संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में सीकर और बड़मल स्टेशनों के बीच विकास कार्य चल रहा है। इसे देखते हुए ही सम्लेश्वरी एक्सप्रेस को 23 अप्रैल तक रेलवे ने सिर्फ टिटलागढ़ तक चलाने का फैसला लिया है। इस तरह यह एक बार फिर प्रभावित रहेगी।

बार-बार ट्रेन बंद होने से यात्री परेशान

्ररेलवे के मुताबिक पैसेंजर बार - बार ट्रेन सुविधा पर लगने वाले ब्रेक से बेहद परेशान है। पिछले एक महीने की बात करें तो तीन बाद इस तरह की स्थिति बनी है कि ट्रेनों का संचालन या तो रोक दिया गया हो या फिर इसका संचालन सिर्फ जगदलपुर तक किया जा रहा है। इसमें एक बार मेंटनेंस वर्क भी शामिल है। बार बार यात्री ट्रेनों को रोकने से लोग परेशान हो रहे हैं। इसका सीधा खामियाजा यहां के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि इससे बेहद समस्या हो रही है। रेलवे का ध्यान देना चाहिए कि वे समय समय पर इस व्यवस्था को जारी रखे।

नक्सल दहशत की वजह से भी बंद

गौरतलब है कि नक्सली बंद के आह्वान पर वर्ष 2018 के बाद से अमुमन रेलवे अपनी ट्रेनों की सेवाओं को नहीं रोकते थे। सभी ट्रेेने सामान्य रूप से चलती थी। लेकिन पिछले दिनों रेल को लगातार नक्सलियों ने निशाने पर लिया था। जिसके बाद से रेलवे इस क्षेत्र में ट्रेनों के संचालन को लेकर लगातार सतर्कता बरत रही है। यही वजह है कि वर्ष 2023 से नक्सलियों के बंद के दौरान सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सीधे तौर पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दे रही है या