
जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की तैयारी फ़ाइल फोटो
Passport Seva Kendra: एक बार फिर जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम(Passport Seva Kendra) ने जगदलपुर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा देने के लिहाज से इस बार प्राथमिकता में रखा है।
बताया जा रहा है कि इसे देखते हुए जल्द ही इसकी तैयारी यहां शुरू कर दी जाएगी। हालांकि बता दें कि इससे पहले भी करीब दो साल पहले कलेक्ट्रेट स्थित पोस्ट ऑफिस में सेवा केंद्र(Passport Seva Kendra) खोलने की तैयारी हो चुकी थी। यहां सिर्फ कर्मचारियों को नियुक्त कर केंद्र का फीता काटना बाकी था लेकिन ऐन वक्त पर सारी तैयारी धरी की धरी रह गई।
इस बीच अब जब यह खबर सामने आई है कि एक बार फिर पासपोर्ट सेवा केंद्र(Passport Seva Kendra) खोलने की तैयारी शुरू हो रही है तो ऐसे लोगों में खुशी की लहर है जो रायपुर जाकर पासपोर्ट बनवाने या उसे अपडेट करवाने के लिए परेशान होते रहे हैं।
बस्तर के लोग लंबे समय से यहां पासपोर्ट दफ्तर शुरू करने की मांग करते रहे हैं लेकिन अब बताया जा रहा है कि जगदलपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र(Passport Seva Kendra) खोलने को लेकर विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा कार्यक्रम यानी पीएसपी प्रभाग ने गंभीरता दिखाते हुए रायपुर स्थित पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय से इसे लेकर संपर्क साधा गया है। इसके बाद वहां के कार्यालय ने यहां के प्रधान डाकघर से इस संबंध में चर्चा की है।
बताया जा रहा है कि कलेक्ट्रेट स्थित पोस्ट ऑफिस में जो सेटअप पहले से तैयार है वहीं पर पासपोर्ट सेवा केंद्र(Passport Seva Kendra) खोला जा सकता है। उस वक्त कलेक्ट्रेट डाकघर को केंद्र के लिए उपयुक्त माना गया था क्योंकि वहां पर प्रधान डाकघर के मुकाबले कम भीड़ रहती है। यहां यह भी बता दें कि इस वक्त बस्तर को छोड़ रायपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा बिलासपुर, दुर्ग अंबिकापुर और जांजगीर चांपा में सेवा केंद्र संचालित हो रहा है। बस्तर के लोग सालों से रायपुर पर ही निर्भर है। यहां केंद्र खुलने से बस्तर के लोगों को एक बड़ी सुविधा मिल जाएगी।
3500 और 1500 में तैयार होंगे पासपोर्ट
पासपोर्ट तैयार करने के लिए जो शुल्क रापुर स्थित कार्यालय में लिया जा रहा है वह जगदलपुर में भी केंद्र खुलने पर लागू रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार अभी रायपुर में पासपोर्ट(Passport Seva Kendra) तीन दिन में चाहने पर 3500 रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं 15 दिन की प्रक्रिया के लिए 1500 रुपए लिए जा रहे हैं। 3 दिन में वही पासपोर्ट तैयार होता है जिसके लिए काई विशेष कारण हो। पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन सबसे जरूरी है।
दक्षिण बस्तर को ज्यादा सहूलियत होगी
पासपोर्ट सेवा केंद्र जगदलपुर(Passport Seva Kendra) में शुरू होने पर दक्षिण बस्तर के लोगों को सबसे ज्यादा सहूलियत होगी। यहां पर किरंदुल-बचेली के अलावा दंतेवाड़ा और सुकमा कोंटा तक से लोग पासपोर्ट बनवाने रायपुर जाते हैं। केंद्र अगर यहां खुलता है तो रायपुर तक जाने की मजबूरी खत्म हो जाएगी। रायपुर जाने में यहां के लोगों को समय के साथ ही अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। बस्तर के अंदरूनी इलाकों को सेवा पहुंचाने के उद्देश्य से ही इस बार जगदलपुर को केंद्र खोलने की प्राथमिकता में रखा गया है।
Published on:
19 Feb 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
