
कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विहिप बजरंगदल के साथ ली बैठक
जगदलपुर। बुरुन्दवाड़ा सेमरा में पास्टर जीतू पर एक बुजुर्ग से मारपीट का मामला सामने आाया है, जिसका नाम रामसाय है। उक्त मामले में पीडि़त ने साथ ग्रामीण और विहिप बजरंग दल ने नगरनार पुलिस थाना और एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है। सरपंच बुदरी बघेल ने बताया पास्टर जीतू द्वारा रामसाय के साथ मारपीट किया गया है। ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण भी किया जा रहा है।
जिसकी शिकायत एसडीएम को की गई है। पीड़ित रामसाय ने बताया की उसके रिश्तेदार कुरसोनाथ की मृत्यु तीन दिन पूर्व हुई थी, जिनका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार हुआ। जिसके आगामी रीति रिवाज 10 दिनों बाद तय थी, किंतु तीन दिनों में कार्य पूर्ण कने बिना मुझे सूचना देकर पास्टर जीतू द्वारा बैठक लिया गया। जहां मुझे जानकारी मिलने पर बैठक स्थल पर गया और प्रश्न करने पर मेरे साथ मारपीट गाली-गलौच और जान से मारने की कोशिश पास्टर जीतू द्वारा किया गया। यहां पर मुझे ग्राम के कुछ लोगों ने बचाया, तत् पश्चात मैंने विहिप के पदाधिकारी व पुलिस को सूचना देकर थाने में शिकायत की। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष पवन राजपुत ने मृत कुरसो नाथ की मृत्यु संस्कार में हिंदू रीति रिवाज को परिवर्तित कर अलग दिशा में ले जाकर धर्मांतरण करने का आरोप पास्टर जीतू पर लगाया है।
Published on:
17 Sept 2023 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
