25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सिरफिरे शख्स ने दी थी बस्तर के दो डिप्टी कलेक्टरों को जान से मारने की धमकी, मुंबई से हुआ गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी मामले दर्ज हैं।

2 min read
Google source verification
इस सिरफिरे शख्स ने दी थी बस्तर के दो डिप्टी कलेक्टरों को जान से मारने की धमकी, मुंबई से हुआ गिरफ्तार

इस सिरफिरे शख्स ने दी थी बस्तर के दो डिप्टी कलेक्टरों को जान से मारने की धमकी, मुंबई से हुआ गिरफ्तार

बस्तर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले के महिला अफसर समेत दो डिप्टी कलेक्टरों के मोबाइल पर कॉल कर अश्लील गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसने दोनों डिप्टी कलेक्टर को जान से मारने की धमकी किस वजह से दी, इस बारे में आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

बोधघाट थाना प्रभारी सुरेंद्र बघेल ने बताया कि आरोपी का नाम मनीष तिवारी है, जो कि उत्तर प्रदेश के अजयपुर भदोही का रहने वाला है। बीते 21 नवंबर को जिला प्रशासन के दो डिप्टी कलेक्टर माधुरी सोम और गोकुलराम रावटे के फोन पर इसने अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी और टेक्स्ट मैसेज किया था। दोनों अधिकारियों की शिकायत पर थाना बोधघाट में साइबर एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सिरफिरा है आरोपी
मामले में पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर मुंबई से आरोपी मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी सिरफिरा होने की वजह से नंबरों को इंटरनेट के माध्यम से निकाल कर उन्हें फोन करके गाली गलौज और धमकी देता था। फिलहाल दोनों अधिकारियों को इस तरह की गाली गलौज कर धमकी देने की वजह पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत और जान से मारने की धमकी के मामले में कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

13 लाख की लूट का मास्टर माइंड निकला भाजपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

महिला मोर्चा का फूटा आक्रोश कहा - गद्दारों को टिकट बांट रही भाजपा, सामूहिक इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की तैयारी

रेल में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक नहीं चलेंगी ये तीनों रूट की कई ट्रेनें