
अब राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बस्तर का नाम रोशन करेंगे
खिलाडि़यों को कबड्डी और खों-खो के मैच में खेलने के दौरान काफी परेशानी हुई। गनीमत रहीं कीचड़ में भी खिलाडि़यों से संभलकर खेला और इसके चलते किसी खिलाड़ी को चोट नहीं आई। बहरहाल संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में विजयी खिलाड़ियों तथा टीमों को पुरूस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। जिसके तहत खिलाड़ियों तथा टीमों को मेडल और ट्राफी प्रदान किया गया। इसके अलावा सम्मान निधि की राशि संबंधित खिलाड़ियों के खाते में सीधे अंतरित की गई।
संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बढ़िया प्रदर्शन किया और विजयी हुए हैं। अब राज्य स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन कर बस्तर अंचल का नाम रोशन करेंगे। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप ने धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बारिश के बावजूद सभी खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह एवं ऊर्जा के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी सहित सभी सात जिले के खेल अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ियों के अलावा खेल प्रेमी गणमान्य नागरिक व काॅलेज व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Published on:
14 Sept 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
