
रेत, गिट्टी और सीमेंट के दाम में लगातार आसमान छू रहे
गौरतलब है कि पीएम आवास योजना को वर्ष 2015 में शुरु किया गया था, उस दौरान योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपए में दो कमरों का मकान बनाने के लिए पर्याप्त था, पर वर्तमान में परििस्थति में उक्त राशि भवन निर्माण के लिए पर्याप्त साबित नहीं हो रही है। शुरुआत में आवास योजना के तहत दो किश्तों में 60-60 हजार रुपए प्रदाय किया जाता था, लेकिन अब तीन किश्तों में पहला 45 हजार, दूसरा 45 हजार और तीसरा किश्त 30 हजार रुपए प्रदाय किया जाता है। इतने वषोZं में केन्द्र सरकार की ओर से प्रदाय की जाने वाली राशि की केवल किश्त बदली है, राशि में कोई भी परिवर्तन नहीं आया है। जबकि निर्माण सामग्री के दाम बढ़ाए जाने के साथ ही पीएम आवास योजना की राशि में भी बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता थी। इस समय मजदूरी से ईंट, सीमेंट, रेत और सरिया के दाम में 30 से 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, इसके चलते हितग्राहियों को पीएम आवास बनाना महंगा पड़ रहा है।
- 12 हजार 881 परिवारों को मिल चुका है पक्का मकान
जिला पंचायत से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 से 2023 तक 14 हजार परिवारों को पात्र पाया गया था, जिसमें 12 हजार 881 परिवारों को पक्का मकान भी मिल चुका है, शेष 1766 मकानों का निर्माण कार्य में लेटलतीफी की वजह से पेडिंग है।
- तीन हजार नए आवास बनाने का काम जारी
विगत दो साल के बाद राज्य सरकार ने बीपीएल कार्डधारी परिवारों को पीएम आवास के लिए राशि रिलीज किया गया है। इसके बाद 3 हजार 454 परिवारों को मकान का नींव तैयार करने पहली किश्त जारी बैंक खाता में दी चुकी है।
Published on:
19 Sept 2023 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
