31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Shree Scheme in CG: अब 12वीं तक के विद्यार्थी डिजिटल क्लास में करेंगे पढ़ाई, मिलेंगी हाई क्लास सुविधाएं

PM Shree Scheme in CG: नई शिक्षा नीति 2020 में इनोवेटिव और अट्रेक्टिव एजुकेशन सिस्टम की बात कही गई है। इसी के तहत अब स्कूलों में पढऩे-पढ़ाने का तरीका तेजी से बदल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Shree Scheme in CG

PM Shree Scheme in CG: संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत डिजिटल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। सभी केंद्रीय विद्यालयों में पहली से बारहवीं तक की सभी कक्षाओं को डिजिटल क्लास बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, डिजिटल क्लास में आईएसपी पैनल लगाए जा रहे हैं, जो कंप्यूटर सिस्टम की तरह काम करेगा।

इसमें लगे मॉनिटर को स्क्रीन के साथ-साथ ब्लैक बोर्ड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही स्कूलों में वर्चुअल लैब स्थापित करने की भी (PM Shree Scheme in CG) तैयारी चल रही है। छात्रों को वर्चुअल तरीके से पढ़ाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: National Education Policy: कॉलेज की पढाई में हुआ बड़ा बदलाव, अब विद्यार्थियों को मिलेगी मल्टीपल एंट्री-एग्जिट की सुविधा

PM Shree Scheme in CG: विद्यार्थियों को मिलेगी विशेष सुविधाएं

नई शिक्षा नीति 2020 में इनोवेटिव और अट्रेक्टिव एजुकेशन सिस्टम की बात कही गई है। इसी के तहत अब स्कूलों में पढऩे-पढ़ाने का तरीका तेजी से बदल रहा है। राज्य सरकार के स्कूल हों या केंद्र सरकार के उनमें तेजी से बदलाव हो रहा है। हर स्कूल में डिजिटल एजुकेशन पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

राज्य सरकार ने भी अपने स्कूलों को इसी तर्ज पर डेवलप करने की शुरुआत आत्मानंद स्कूलों से की है। इस बीच राज्य सरकार के स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों (PM Shree Scheme in CG) का दर्जा देने की तैयारी चल रही है। ऐसा होने के बाद स्कूलों में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा।