29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की बदली तारीख, अब 16 अगस्त तक किसान कर सकेंगे आवेदन

PM Fasal Bima Yojana In CG: भारत सरकार के द्वारा 25 जुलाई को अधिसूचना जारी करते हुए अधिक से अधिक संख्या में किसानों का बीमा करवाने निर्देशित किया गया था। इसके लिए कृषि विभाग के पास केवल 31 जुलाई तक समय था।

2 min read
Google source verification
Now farmers will be able to get crop insurance till 16

16 अगस्त तक किसान कर सकेंगे आवेदन

PM FASAL BIMA : जगदलपुर। किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई से अब 16 अगस्त कर दी है। ऐसे में जिन किसानों ने किन्ही कारणवश बीमा नहीं करवाया था, उनके पास दूसरा मौका है। भारत सरकार के एग्रीकल्चर एण्ड(CG Hindi News) फार्मर वेलफेयर मंत्रालय ने यह आदेश जारी करते हुए कृषि विभाग को अवगत कराया है।

गौरतलब है कि भारत सरकार के द्वारा 25 जुलाई को अधिसूचना जारी करते हुए अधिक से अधिक संख्या में किसानों का बीमा करवाने निर्देशित किया गया था। इसके लिए कृषि विभाग के पास केवल 31 जुलाई तक समय था, महज 6 दिनों के भीतर ही हजारों किसानों का बीमा करवाने की चुनौती थी। इस समय किसान फसल रोपाई में व्यस्त होने की वजह से भी पंजीयन करवाने समितियों (PMFBY YOJNA) और सीएससी केन्द्र नहीं पहुंच पा रहे थे। ऋणी किसानों का पंजीयन तो जिला सहकारी बैंक के द्वारा कर दिया किया जाता है, लेकिन अऋणी किसानों के सीएससी सेंटरों के माध्यम से बीमा के लिए पंजीयन करवाना होता है। वहीं पोर्टल में विगत दो दिनों से सर्वर के अप-डाऊन होने से पंजीयन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा था।

यह भी पढ़े: अज्ञात लोगों ने मिलकर वार्ड पंच पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, खून से सनी मिली लाश...नक्सल वारदात की आशंका

पहले 23489 ने कराया था बीमा

वर्ष 2022-23 में धान मक्का के लिए कुल 23 हजार 489 ऋणी किसानों ने बीमा करवाया था। वहीं 3 हजार 497 अऋणी किसानों ने पंजीयन करवाया था। वहीं रबी फसल में गेहूं और सरसों के लिए 11 ऋणी और 201 अऋणी किसानों ने पंजीयन करवाया था। जिसमें 30 करोड़ 20 लाख का लाख रुपए प्रीमियम भुगतान कर 480 करोड़ 63 लाख का बीमा करवाया था। वहीं रबी फसल के लिए 13 लाख (PMFBY Yojana 2023) का प्रीमियम भुगतान करते हुए 3 करोड़ 43 लाख का बीमा करवाया था।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जो किसान पंजीयन नहीं करवा पाए थे, अब 16 अगस्त तक पंजीयन करवा सकते हैं। - राजीव श्रीवास्तव, उप संचालक, कृषि विभाग

यह भी पढ़े: जूनियर डॉक्टर्स उतरे हड़ताल पर, 2 बजे के बाद ये सेवाएं रहेंगी बंद, इन मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन

pmfby village list
pmfby district wise list
pmfby village list karnataka
pmfby.gov.in status
www.pmfby.gov.in registration
pmfby login
agriculture insurance company claim status
pmfby csc