24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हाल ही में हुआ था ट्रांसफर, जांच में जुटी पुलिस

Police constable committed suicide: बताया जा रहा है कि संदीप बाकला पिछले कुछ वर्षों से यातायात विभाग में पदस्थ थे और हाल ही में उनका तबादला लोहंडीगुड़ा थाने में किया गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (Photo source- Patrika)

पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (Photo source- Patrika)

Police constable committed suicide: परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक ने गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी केशलूर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप बाकला (42 वर्ष), परपा थाना के पीछे स्थित शासकीय क्वार्टर में निवासरत थे। गुरुवार सुबह उन्होंने किसी काम का बहाना बनाकर अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।

Police constable committed suicide: कोई हलचल न होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जहां संदीप को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने तत्काल उन्हें मेकाज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संदीप बाकला पिछले कुछ वर्षों से यातायात विभाग में पदस्थ थे और हाल ही में उनका तबादला लोहंडीगुड़ा थाने में किया गया था।