30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Poshan Pakhwada Abhiyaan: बीजापुर में कुपोषण के खिलाफ जन अभियान, जानें उद्देश्य?

Poshan Pakhwada Abhiyaan: बीजापुर जिले में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ‘पोषण पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य जिले को कुपोषण और एनीमिया से मुक्त करना है।

2 min read
Google source verification
Poshan Pakhwada Abhiyaan

Poshan Pakhwada Abhiyaan: ‘पोषण पखवाड़ा’ अभियान की मूल अवधारणा जीवन के पहले 1000 दिन गर्भावस्था से दो साल की उम्र तक में पोषण को प्राथमिकता देना है, जो बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास की नींव रखते हैं।

Poshan Pakhwada Abhiyaan

Poshan Pakhwada Abhiyaan: इस जन-जागरण अभियान में हर ग्राम पंचायत, हर आंगनबाड़ी केंद्र और हर घर को जागरूकता का केंद्र बनाया जा रहा है। गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं और शिशु देखरेखकर्ता अब पोषण के महत्व को न केवल समझ रहे हैं, बल्कि व्यवहार में भी बदलाव ला रहे हैं।

Poshan Pakhwada Abhiyaan

Poshan Pakhwada Abhiyaan: वजन त्योहार के माध्यम से छूटे बच्चों का वजन लिया जा रहा है। जागरूकता रैली, फैंसी ड्रेस, चित्रकला प्रतियोगिता, पोषण शपथ, और संगोष्ठियां आयोजित की जा रही हैं।

Poshan Pakhwada Abhiyaan

Poshan Pakhwada Abhiyaan: स्थानीय व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से पारंपरिक पौष्टिक भोजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। एनीमिया जांच शिविर और कृमिनाशक दवा वितरण से स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। पोषण वाटिकाएं स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विकसित की जा रही हैं।

Poshan Pakhwada Abhiyaan

Poshan Pakhwada Abhiyaan: इस अभियान में स्व-सहायता समूह, जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और पंचायत विभाग, साथ ही यूनिसेफ व वर्ल्ड विजन जैसी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। सक्रिय भागीदारी व बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को समानित भी किया जाएगा, जिससे उनका उत्साह बढ़े और अभियान को और बल मिल सके।