31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा, गरमाई सियासत, सामने आई ये बड़ी वजह

CG politics :इस्तीफा का पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज को भी भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_badhi_khabar.jpg

जगदलपुर. CG politics : बस्तर में सियासत एक बार फिर तेज़ हो गयी है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने शनिवार को इस्तीफा का पत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज को भी भेज दिया है।

इस्तीफे में राजीव शर्मा ने लिखा 'मुझे वर्ष 2014 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी जगदलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वर्ष 2018 में अध्यक्ष के रूप में तत्कालीन राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा संगठन का दायित्व सौंपा गया। इस प्रकार लगभग नौ वर्षों से अपने तीन कार्यकालों में राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा संगठन के मार्गदर्शन में मैंने अपने दायित्वों का सन्निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है।

संगठन में सब कुछ ठीक है या फिर टिकट की दावेदारी
राजीव शर्मा के अचानक इस फैसले के बाद चर्चा तेज़ हो गयी है कि संगठन में सब कुछ ठीक है या फिर नवनियुक्त पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के साथ उनकी बन नहीं रही है। वहीं दूसरी तरफ चर्चा तेज़ है की उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर इस्तीफा दिया है। दरअसल जगगदलपुर सीट के दावेदारी में मौजूदा विधायक रेखचन्द जैन के साथ राजीव शर्मा का नाम भी तेजी से उभरा है। जिलाध्यक्ष रहते हुए विधानसभा चुनाव के मैदान में नहीं उतर सकते। यही वजह है कि एक धड़ा यह भी कह रहा है इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है ।वही कुछ का कहना है कि संगठन में उनका कार्यकाल पूर्ण हो चुका है तथा जल्द ही अध्यक्ष पद पर जल्दी ही नई नियुक्ति होनी है ।