16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Election 2018: राहुल ने मंच संभालते ही मोदी को घेरा कहा, मित्रों तुम झाड़ू पकड़ो देश साफ करो मैं चला फ्रांस

राहुल ने मोदी को घेरते अनिल अंबानी पर साधा सीधा निशाना, कहा 30 हजार का घोटाला करने वाले का क्वालिफिकेशन है सिर्फ चौकीदार का दोस्त होना

less than 1 minute read
Google source verification
मंच संभालते ही मोदी को घेरा

मंच संभालते ही मोदी को घेरा कहा, मित्रों तुम झाड़ू पकड़ो देश साफ करो मैं चला फ्रांस

जगदलपुर. लालबाग में शाम 4 बजे चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे राहुल गांधी ने राफेल मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने अनिल अंबानी पर सीधा निशाना साधा। कहा कि यूपीए की सरकार ने राफेल खरीदने का फैसला लिया था। तात्कालीन पीएम मनमोहन सिंह ने फ्र ांस की सरकार से कहा था कि इसमें हिंदूस्तान एयरोनाटिकल लिमिटेड को शामिल किया जाए व इसके दाम 526 करोड़ तय किए गए। इसके बाद यूपीए सरकार चली गई। मोदी जी सत्ता में आए जो दिन भर देशभक्ति का राग आलपा करते थे, वे अपने मित्र अनिल अंबानी के साथ फ्रंास गए व जो कि खुद 45 हजार करोड़ का कर्जदार है के साथ 16 सौ करोड़ में इस हवाइ जहाज को खरीदने करार कर डाला। राहुल ने कहा कि अनिल को कौन हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव है, उसका क्वालिफि केशन है तो सिर्फ चौकीदार का दोस्त होना। दोनों ने मिलकर सुरक्षाबलों को मिलने वाली राशि में भ्रष्टाचार करते राफेल घोटाला कर डाला। राहुल ने नंदकुमार पटेल, महेंद्र कर्मा व कांग्रेस का अपमान करने पर पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया।

भारत को साफ करो मैं जा रहा हूं फ्रांस
लालबाग में हुई सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते कहा कि इससे पहले सरकार में आने पर मोदी कहा करते थे मित्रों मैं सब के खाते में 15 लाख रुपए डाल दूंगा। किसानों का कर्ज माफ कर दूंगा, 13 लाा रोजगार उपलब्ध कराऊंगा। चुनाव आते आते चौकीदार सभी वायदे भूल गया अब कहता है कि झाडू पकड़ो, भारत को साफ करो मैँ जा रहा हूं फ्रंास। इस मिमिक्री का कांग्रेस सहित आम जनों ने खूब तालियां पीटीं।