1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rail Fare Hike: 1 जुलाई से बढ़ा रेल किराया, AC से लेकर स्लीपर क्लास तक का सफर हुआ महंगा, जानें नई कीमत

Rail Fare Hike: रेलवे ने 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में वृद्धि लागू की है, जो 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर लागू है।

2 min read
Google source verification
सफर हुआ महंगा (Image Source - patrika)

सफर हुआ महंगा (Image Source - patrika)

Rail Fare Hike: रेलवे ने 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में वृद्धि लागू की है, जो 500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर लागू है।

इस वृद्धि का असर जगदलपुर से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों - हीराखंड एक्सप्रेस, राउरकेला एक्सप्रेस, और सलेश्वरी एक्सप्रेस - पर भी पड़ा है। नॉन-एसी श्रेणियों (जैसे स्लीपर) में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणियों (3एसी, 2एसी, 1एसी) में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। वहीं इसके अलावा जगदलपुर-विशाखापटनम नाइट एक्सप्रेस और पैसेंजर की दूरी 500 किमी से कम होने की वजह से इस पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

रेलवे के मुताबिक हीराखंड एक्सप्रेस की कुल दूरी 785 किमी है। इसलिए स्लीपर क्लास में 8 रुपये और एसी श्रेणियों में 16 रुपये की वृद्धि देखी गई है। वहीं राउरकेला एक्सप्रेस की कुल दूरी 750 किमी है। इसलिए स्लीपर में 8 रुपये और 3एसी में 15 रुपये की वृद्धि हुई है। वहीं सलेश्वरी एक्सप्रेस कुल दूरी 1196 किमी तय करती है। इसलिए स्लीपर में 12 रुपये और एसी श्रेणियों में 24 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है।

तत्काल बुकिंग में बदलाव

1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। आधार से लिंक किए गए खातों से प्रति माह 24 टिकट बुक किए जा सकते हैं, जबकि बिना आधार वेरिफिकेशन के केवल 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं यह वृद्धि केवल 1 जुलाई 2025 के बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगी, इसलिए पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।

Rail Fare Hike: किराए में बदलाव, एक नजर में

ट्रेन का नाम - दूरी (किमी) - श्रेणी - पुराना किराया - नया किराया
हीराखंड एक्सप्रेस - 785 - स्लीपर - 412 रुपये - 420 रुपये
3एसी 1119 रुपये 1135 रुपये
2एसी 1599 रुपये 1615 रुपये
1एसी 2684 रुपये 2700 रुपये

राउरकेला एक्सप्रेस 750
स्लीपर 402 रुपये 410 रुपये
3एसी 1085 रुपये 1100 रुपये

सलेश्वरी एक्सप्रेस 1196
स्लीपर 533 रुपये 545 रुपये
3एसी 1426 रुपये 1450 रुपये
2एसी 2051 रुपये 2075 रुपये
1एसी 3471 रुपये 3495 रुपये।