26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident : सड़क हादसे में बीज विकास निगम के कर्मचारी की मौत

Road Accident : आसना एनएच 30 पर मतदान के दिन 7 नवंबर को बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क हादसे में बीज विकास निगम के कर्मचारी की मौत

सड़क हादसे में बीज विकास निगम के कर्मचारी की मौत

जगदलपुर। Road Accident : आसना एनएच 30 पर मतदान के दिन 7 नवंबर को बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जिसका नाम छविदास दीवान था, वह बस्तर स्थित बीज विकास निगम में डॉटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। पुलिस के मुताबिक छविदास अपनी मोटर सायकल सीजी 12 बीबी 9169 में ग्राम कोकामुंडा बस्तर से जगदलपुर जा रहा था।

यह भी पढ़ें : पिंक टॉयलेट की योजना ठंडे बस्ते में.. पुर्व में निगम ने किया था प्रस्तावित

तभी दोपहर करीबन 12.30 बजे एनएच 30 आसना जंगल के पास पहुंचा था, की सामने से आ रही सुंदर ट्रेवल्स के बस क्रमांक सीजी 27 एफ 0795 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए छविदास के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया जिससे छविदास को सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से डायल 112 वाहन की मदद से महारानी अस्पताल जगदलपुर लाया गया। यहां डाक्टर ने जांच करने पर उसे मृत पाया।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : मृतकों के परिजन को चुनाव आयोग देगा 15 लाख की अनुग्रह राशि, मतदान के दिन नक्सलियों ने किया था हमला