
सड़क हादसे में बीज विकास निगम के कर्मचारी की मौत
जगदलपुर। Road Accident : आसना एनएच 30 पर मतदान के दिन 7 नवंबर को बस की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई। जिसका नाम छविदास दीवान था, वह बस्तर स्थित बीज विकास निगम में डॉटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। पुलिस के मुताबिक छविदास अपनी मोटर सायकल सीजी 12 बीबी 9169 में ग्राम कोकामुंडा बस्तर से जगदलपुर जा रहा था।
तभी दोपहर करीबन 12.30 बजे एनएच 30 आसना जंगल के पास पहुंचा था, की सामने से आ रही सुंदर ट्रेवल्स के बस क्रमांक सीजी 27 एफ 0795 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए छविदास के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया जिससे छविदास को सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से डायल 112 वाहन की मदद से महारानी अस्पताल जगदलपुर लाया गया। यहां डाक्टर ने जांच करने पर उसे मृत पाया।
Published on:
09 Nov 2023 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
