
Road Accident : NH-30 में दो ट्रकों में भिड़ंत,एक चालक की मौके पर मौत, खड़ी ट्रक से जा टकराई थी दूसरी ट्रक
Road Accident : नेशनल हाइवे 30 फरसगांव नगर के स्टेडियम के सामने रविवार की रात लगभग 10 बजे सड़क हादसा हुआ है। जगदलपुर की ओर जा रही चावल से भरी ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 3534 ने एनएच किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 15 डी जी 8660 के पीछे से टकरा गई, इस दुर्घटना में पीछे के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। (cg jagdalpur news) टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के सामने का हिस्सा पुरी तरह पिचक गया, जिसके चलते ट्रक चालक ट्रक में फंसा था।
सूचना पर फरसगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पुलिस को ट्रक में फंसे चालक को निकालने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी। जेसीबी और कटर की सहायता से ट्रक से शव को बाहर निकाला। (cg road accident) पुलिस ने मृतक ट्रक चालक की पहचान दिलीप कुमार साहू के तौर पर की है।
Published on:
13 Jun 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
