
Chhattisgarh Road Accident: सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहन दुर्घटना का सबब बनते जा रहा हैं। गुरूवार की सुबह एक स्कूली छात्रा सड़क में पार्क किए गए एक ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ओरना कैंप आड़ावाल निवासी हेमाक्षी ठाकुर औरना कैंप रोज की तरह अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली।
आरटीओ ऑफिस के पास रास्ते में एक खड़ी ट्रक के पास उनकी सायकिल असंतुलित होकर टकरा गई। इस हादसे में उक्त बालिका के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट पहुंची है। बताया जा रहा हैँ की उक्त ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 3309 आरटीओ ऑफिस के सामने नो पार्किंग जोन में खराब हालत में सालों से खड़ी है। सालों से सड़क में पार्क की गई उस ट्रक को हटाने संबंधित जिमदारों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। जिला प्रशासन व नगर निगम जिस तरह सड़कों पर खड़े अवैध वाहन मालिकों के प्रति नरमी बरत रहे हैं इससे आने वाले दिनों में इस तरह के हादसों की संभावना बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक 12 वर्षीय छात्र इस हादसे के बाद भी गंभीर अवस्था में धीरे धीर पैदल चलकर अपने स्कूल तक पहुंची। लेकिन उसे लहुलुहान अवस्था में देखकर भी स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे किसी अस्पताल में भिजवाने के बजाय स्कूल वैन से घर ले जाने कह रहा था। हेमाक्षी ने बताया गया की चोट लगने के बावजूद वह स्कूल की और पैदल धीरे धीरे पहुंच थी । स्कूल का चपरासी उसे देख वन के ड्राइवर को उसे घर ले जाने को बोल रहा था। जबकि स्कूल में उपस्थित टीचर या स्कूल प्रबंधन चिकित्सा मुहैया करने की जिमदारी से बचते रहे।
Published on:
19 Jul 2024 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
