23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sawan 2025: सावन में छाया पारंपरिक अंदाज़, ट्रेडिशनल साड़ियों और लाइट मेकअप का बढ़ा क्रेज

Sawan 2025: सावन का महीना न केवल शिव भक्ति से सराबोर होता है, बल्कि यह पारंपरिक पहनावे और सांस्कृतिक सौंदर्य का भी प्रतीक बन गया है।

2 min read
Google source verification
Sawan 2025

Sawan 2025: बारिश की फुहारों और धार्मिक आयोजनों के बीच महिलाएं और युवतियां पारंपरिक लुक को नए अंदाज़ में अपना रही हैं। साड़ियों की मांग बाजार में बढ़ गई है और महिलाएं अपनी पुरानी साड़ियों को भी न्यू टच देकर नए अंदाज में पहन रही हैं।

Sawan 2025

Sawan 2025: फैशन डिजाइनर्स की मानें तो महिलाएं अब अपने वॉर्डरोब में रखी ट्रेडिशनल साड़ियों को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पहनना पसंद कर रही हैं। इसके लिए वे फैशन एक्सपर्ट्स से टिप्स ले रही हैं।

Sawan 2025

Sawan 2025: अंगरखा और अनारकली स्टाइल भी पसंदीदा: एक अन्य फैशन एक्सपर्ट बताती हैं कि इस बार सावन में लड़कियां कुछ नया ट्राय कर रही हैं। अंगरखा और अनारकली स्टाइल के सूट्स, बूटी वर्क, डाई दुपट्टा और कच्चे गोटे का इस्तेमाल खासा ट्रेंड में है। इनके साथ प्लाज़ो या पैंट्स पहनकर स्टाइलिश लुक पाया जा सकता है।

Sawan 2025

Sawan 2025: ब्यूटिशियन कृति प्रजापति के मुताबिक सावन में पहनावे के साथ मेकअप भी खास मायने रखता है। इनका सलाह है कि अगर आपकी साड़ी लाइट कलर की है तो उसके साथ थोड़ा डार्क मेकअप करें और डार्क साड़ी के साथ न्यूड या लाइट मेकअप को अपनाएं। ज्वेलरी की बात करें तो इस समय मिनिमम ज्वेलरी का चलन है, जो लुक को शालीन और आकर्षक बनाती है।

Sawan 2025

Sawan 2025: फैशन एक्सपर्ट राजेश सिंग बताते हैं कि गुलाबी और बैंगनी कलर कॉम्बिनेशन की साड़ियां इस फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। खासतौर पर गोटा पट्टी और कुंदन वर्क वाली घट-चोला साड़ी को मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया जाए तो यह लुक बेहद आकर्षक लगता है। इस तरह की साड़ियों के साथ हैंडमेड वर्क वाले ब्लाउज़ को लहंगा स्टाइल या सिंपल तरीके से पहना जा सकता है।