28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्याशियों के ५ साल का भविष्य ईवीएम में सील, अब इस तारीख को पता चलेगा कौन होगा बस्तर का नया सांसद

बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने गए कर्मियों की शुक्रवार देर शाम तक जगदलपुर वापसी होती रही।

2 min read
Google source verification
बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने गए कर्मियों की शुक्रवार देर शाम तक जगदलपुर वापसी होती रही।

प्रत्याशियों के ५ साल का भविष्य ईवीएम में सील, अब इस तारीख को पता चलेगा कौन होगा बस्तर का नया सांसद

जगदलपुर . बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करवाने गए कर्मियों की शुक्रवार देर शाम तक जगदलपुर वापसी होती रही। गुरुवार को ही देर रात तक 709 दलों की सुरक्षित वापसी हो चुकी थी। शुक्रवार को माओवाद प्रभावित कोलेंग और हर्राकोड़ेर क्षेत्र के 13 मतदान दलों की वापसी के बाद मतदान सामग्री को स्ट्रांग रूम में रखने की प्रक्रिया पूरी की गई। कलक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तंबोली ने वापस लौटने वाले दलों को पुष्प गुच्छ और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनकी हौसला अफजाई की। इस बीच राजनीतिक पार्टियों की ओर से नियुक्त किए गए अभिकर्ताओं को पॉलीटेक्निक कॉलेज बुलवाया गया और ईवीएम मशीनें सील की गईं। २३ मई को मतगणना होगी इसके साथ ही तय हो जाएगा कि बस्तर का नया सांसद कौन होगा। दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

२३ मई तक थ्री लेयर सिक्योरिटी और सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगी मशीन : धरमपुरा के पॉलीटेक्निक कॉलेज को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। यहां थ्री लेयर सिक्योरिटी के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती गई है। साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए स्ट्रांग रूम और पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि मतगणना खत्म होने तक यहां इतनी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

५७ से ६४ प्रतिशत पर पहुंचा कुल मतदान
गुरुवार शाम ५ बजे मतदान खत्म होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त सुब्रत साहू ने एक प्रेस वार्ता में बस्तर के ६ जिलों की ६ विधानसभा सीटों में कुल ५७ प्रतिशत मतदान का पहला आकड़ा दिया था। इसमें शुक़्रवार शाम तक इजाफा हुआ और यह ६४ फीसदी के पार होने का दावा किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार बस्तर संसदीय क्षेत्र में 64 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। इसमें कोण्डागांव में 78.41 फीसदी, नारायणपुर में 67, बस्तर में 81.30, जगदलपुर में 77.11, चित्रकोट में 77.20, दंतेवाड़ा में 56. 63, बीजापुर में 41.72 और सुकमा में 47.21 फीसदी मतदान हुआ है।

मशीन सीलिंग के वक्त दीपक बैज खुद रहे मौजूद,
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. तंबोली की मौजूदगी में धरमपुरा स्थिति पॉलीटेक्निक कॉलेज में ईवीएम, वीवीपैट और अन्य मतदान सामग्री की सीलिंग की गई। इस मौके पर सभी दलों से काउंटिंग एजेंट मौजूद रहे। खास बात ये रही की कांग्रेस से प्रत्याशी दीपक बैज खुद सीलिंग के दौरान मौजूद रहे। भाजपा के बैदूराम इस प्रक्रिया से दूर रहे। उनकी जगह काउंटिंग एजेंट संजय पांडे ने प्रक्रिया निपटाई। बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री पॉलीटेक्निक कॉलेज में सील की गई है। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी। साथ ही पूरे कैंपस की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

प्रत्याशी और एजेंट बोले- कोई शिकायत नहीं
बस्तर संसदीय क्षेत्र में ११ अप्रैल को हुए चुनाव के बाद मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की गई। अश्विनी कुमार यादव, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और रिटर्निंग अधिकारी डॉ.अय्याज तंबोली की मौजूदगी में समीक्षा हुई। अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं की मौजूदगी में की गई समीक्षा में कहा गया कि चुनाव शांतिपूर्ण निपटा और कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि आयोग ने जो आकड़े जारी किए उसके अनुसार 8 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 33 वीवीपेट को मतदान की प्रक्रिया के दौरान बदल गया। वहीं मॉक पोल के दौरान 17 बैलेट यूनिट, 24 कंट्रोल यूनिट और 41 वीवीपेट को बदलने का काम किया गया।

Story Loader