30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Semester Exam 2025: विश्वविद्यालय और कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षा 14 जनवरी से, फार्म भरने तैयारी शुरू…

Semester Exam 2025: इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सतत आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार असाइनमेंट के लिए 10 प्रतिशत अंक और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Exams In January 2025

Semester Exam 2025: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा जुलाई-दिसंबर के लिए टाइम-टेबल घोषित कर दिया है। विवि और संबंधित कॉलेजों में यूजी और पीजी के साथ डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा 14 जनवरी से शुरू होगी जो 13 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच संपन्न होगी।

Semester Exam 2025: वेबसाइट पर अपलोड

इसमें ऑनलाइन फार्म भरने वाले जारी सत्र के नियमित विद्यार्थियों के अतिरिक्त, प्राइवेट, एटीकेटी और भूतपर्व विद्यार्थी परीक्षा देंगे। समय सारिणी संबंधित अध्ययनशाला या विभाग के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। टाइम-टेबल को विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Semester Exam 2024: सेमेस्टर परीक्षाओं की बदली तारीख, PRSU ने जारी किया नया टाइम टेबल

विवि द्वारा 39 परीक्षा केंद्र और तीन उपकेंद्र बनाए गए हैं। इससे पहले निर्धारित परीक्षा केंद्रों में विभिन्न सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी के प्रथम सप्ताह तक आयोजित करने का दिशा-निर्देश जारी हो चुका है। इसके लिए स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र में संपर्क कर सकतेे हैं।

मूल्यांकन परीक्षा के लिए 20 प्रतिशत अंक निर्धारित

Semester Exam 2025: इस बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सतत आंतरिक मूल्यांकन के अनुसार असाइनमेंट के लिए 10 प्रतिशत अंक और आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के लिए 20 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। यूजी और पीजी प्रथम सेमेस्टर के विषयों को कोर, जेनेरिक इलेक्टिव, एबिलिटी इन्हैन्समेंट कोर्स, वैल्यू एडेड कोर्स में विभक्त कर पढ़ाई करवाई जा रही है।