19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य के सामने आखिरी दिन लगभग हर सीट से शक्ति प्रदर्शन

नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर के दावेदारों के समर्थक जुटे

2 min read
Google source verification
बस्तर में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य के सामने आखिरी दिन लगभग हर सीट से शक्ति प्रदर्शन

शनिवार को कांग्रेस भवन के सामने नारायणपुर सीट से श्याम कुमारी धु्रव के लिए नारेबाजी करते समर्थक

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी अब सभी संभाग मुख्यालयों में जाकर कार्यकर्ताओं का मन टटोल रही है। इसी क्रम में जगदलपुर पहुंचे कमेटी के सदस्य और राज्यसभा सांसद एल हनुमनतैया ने अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को भी कार्यकर्ताओं का मन टटोला। शनिवार को हुनमनतैया के सामने लगगभग हर सीट के प्रमुख दावेदारों के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। वे कांग्रेस भवन में बंद कमरे में नामों के पैनल पर विचार कर रहे थे तो वहीं नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर के दावेदारों के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोपहर में इस पर आपत्ति जताई और कहा कि वे स्क्रीनिंग के तहत यहां कार्यकर्ताओं का मन टटोलकर रिपोर्ट बनाने आए हैं। नामों पर अंतिम मुहर आलाकमान को लगाना है। ऐसे में शक्ति प्रदर्शन ना करें। सभी लोग शांति के साथ अपनी बात रखें। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने अंतिम दौर की बातचीत की और देर शाम रिपोर्ट लेकर रायपुर की तरफ निकल गए। शनिवार रात उन्होंने कांकेर में ही आराम किया। रविवार को रायपुर पहुंचेंगे और राज्य स्तर पर होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।

जगदलपुर के सात नामों के पैनल पर रायशुमारी
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बस्तर संभाग की सबसे चर्चित सीट जगदलपुर के लिए सात नामों का पैनल तैयार किया गया है। इन्हीं नामों पर दो दिनों तक कमेटी सदस्य रायशुमारी करते रहे। इसके अलावा बाकी सीटों पर 4 से 5 नामों का पैनल बना है। संभाग में जगदलपुर सीट से ही सबसे ज्यादा 31 दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था। इन्हीं नामों में से टिकट के योग्य जिन्हें पाय गया उनमें सात नामों का पैनल तैयार किया गया है।

आज रायपुर में जिलाध्यक्षों और स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक
आज सुबह से राजधानी रायपुर में चुनाव को लेकर दो बड़ी बैठकें होने वाली हैं। पहली बैठक सभी जिलाध्यक्षों की होगी। इसमें सभी आला नेता भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक के बाद ही नामों को पहली सूची के लिए आलाकमान को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि बस्तर संभाग की कुछ प्रमुख सीटों के नाम भी इस बैठक में फाइलन हो जाएंगे जिन्हें आलाकमान को भेजा जाएगा। कांग्रेस 6 सितंबर को पहली सूची जारी करने वाली है।