7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्तर का सोनू बना रियल लाइफ हिरो, इस तरह 40 कोटवारों की बचाई जान, जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Jagdalpur News : बस्तर के अपने साथी 40 कोटवारों की जान बचाने के लिए सोनू कश्यप ने अपनी जान की बाजी लगा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
बस्तर का सोनू बना रियल लाइफ हिरो, अपनी जान की बाजी लगाकर 40 कोटवारों की बचाई जान, जानें पूरा मामला

बस्तर का सोनू बना रियल लाइफ हिरो, अपनी जान की बाजी लगाकर 40 कोटवारों की बचाई जान, जानें पूरा मामला

Jagdalpur News : बस्तर के अपने साथी 40 कोटवारों की जान बचाने के लिए सोनू कश्यप ने अपनी जान की बाजी लगा दी है। इसी का नतीजा है कि अब बस्तर के लोग इस जांबाजी के लिए सोनू की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं बल्कि उसे सम्मान दिलाने के लिए मारेंगा सरपंच ने तो सीएम भूपेश बघेल को पत्र भी लिख दिया है। (Jagdalpur News Today) दरअसल राज्य सरकार द्वारा मांग पूरी करने के बाद बस्तर के कोटवार राजधानी रायपुर आभार सम्मलेन में शामिल होने जा रहे थे।

यह भी पढ़े : पैनिक अटैक को न करे नजरअंदाज, लापरवाही से हो सकता है जानलेवा बीमारी, जानें इसके लक्षण

3 मई की सुबह जब गाड़ी भाटापारा ओवर ब्रिज के पास पहुंची इसी दौरान बस के ड्राइवर जो कि तेली मारेंगा का रहने वाला था मंजीत बघेल को मिर्गी का दौरा पड़ गया। इस घटना को पास ही बैठकर देखते हुए सोनू कश्यप ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गाड़ी से कूदने की जगह उसका स्टेयरिंग संभालकर अपने साथियों की जान बचाने की सोची। (CG Jagdalpur News) हुआ भी ऐसा ही। उन्होंने ओवर ब्रिज से टकराने की ओर बढ़ रही बस का स्टेयरिंग संभाल लिया।