
बस्तर का सोनू बना रियल लाइफ हिरो, अपनी जान की बाजी लगाकर 40 कोटवारों की बचाई जान, जानें पूरा मामला
Jagdalpur News : बस्तर के अपने साथी 40 कोटवारों की जान बचाने के लिए सोनू कश्यप ने अपनी जान की बाजी लगा दी है। इसी का नतीजा है कि अब बस्तर के लोग इस जांबाजी के लिए सोनू की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं बल्कि उसे सम्मान दिलाने के लिए मारेंगा सरपंच ने तो सीएम भूपेश बघेल को पत्र भी लिख दिया है। (Jagdalpur News Today) दरअसल राज्य सरकार द्वारा मांग पूरी करने के बाद बस्तर के कोटवार राजधानी रायपुर आभार सम्मलेन में शामिल होने जा रहे थे।
3 मई की सुबह जब गाड़ी भाटापारा ओवर ब्रिज के पास पहुंची इसी दौरान बस के ड्राइवर जो कि तेली मारेंगा का रहने वाला था मंजीत बघेल को मिर्गी का दौरा पड़ गया। इस घटना को पास ही बैठकर देखते हुए सोनू कश्यप ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गाड़ी से कूदने की जगह उसका स्टेयरिंग संभालकर अपने साथियों की जान बचाने की सोची। (CG Jagdalpur News) हुआ भी ऐसा ही। उन्होंने ओवर ब्रिज से टकराने की ओर बढ़ रही बस का स्टेयरिंग संभाल लिया।
Published on:
07 Jun 2023 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
