20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साकार होगा सपना : दो मंजिला भवन के साथ सर्व सुविधायुक्त बनेगा स्टेशन

CG Jagdalpur News : स्टेशन का आधुनिक प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल व रिटायरिंग रूम बनाया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय को बड़ा कर उसे अन्य प्रतीक्षालयों से जोड़ा जाएगा। मौजूदा स्टेशन भवन के उपयोग की समीक्षा कर रेलवे कार्यालयों को भी अलग ले जाया जाएगा ।  

2 min read
Google source verification
साकार होगा सपना : दो मंजिला भवन के साथ सर्व सुविधायुक्त बनेगा स्टेशन

साकार होगा सपना : दो मंजिला भवन के साथ सर्व सुविधायुक्त बनेगा स्टेशन

CG Jagdalpur News : जगदलपुर जिले के रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने जा रही है। इनका सौंदर्यीकरण कर यात्रियों को एअरपोर्ट जैसी सुविधाएं दिलाई जाएगी। भारत सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर रेलवे स्टेशन का चयन हुआ है। जिसके तहत अब यहां उच्चस्तरीय एवं आधुनिक सुविधाएं देने की तैयारी शुरू हो गई है। इस योजना के तहत सर्वे का काम भी शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार इसके तहत स्टेशन का आधुनिक प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हाल व रिटायरिंग रूम बनाया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय को बड़ा कर उसे अन्य प्रतीक्षालयों से जोड़ा जाएगा। मौजूदा स्टेशन भवन के उपयोग की समीक्षा कर रेलवे कार्यालयों को भी अलग ले जाया जाएगा ।

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की हत्या की दोषी, 14 साल का सश्रम कारावास

यह प्रमुख सुविधाएं भी मिल सकती है

जगदलपुर रेलवे स्टेशनों को विकसित वहां की खासियत का एहसास कराते हुए सुंदर बनाया जाएगा। सभी स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम दो स्टाल, बेहतर कैफेटरिया व फाइव-जी इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। वहीं स्टेशन पहुंच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/ एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क के माध्यम से। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित पटरियों का प्रावधान समेत अन्य सेवाओं की सौगात मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: शहरी क्षेत्र में जाम में फंस रहे हैं लोग, सड़क पर हो रही दुकानदारी

यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

आगामी 50 वर्ष की जरूरत को ध्यान में रखकर होने वाले कायाकल्प से यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं रेलवे स्टेशन पर ही मिलेंगी। स्टेशन के नाम के कम से कम दो एलईडी बोर्ड लगेंगे। प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाई जाएगी। प्रत्येक स्टेशन की आवश्यकता को ध्यान में रख वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए विशेष स्थान बनाएं जाएंगे। हरियालीयुक्त रेलवे स्टेशन के भवन भी दूर से ही आकर्षित करेंगे। साथ ही स्थानीय कला व संस्कृति का संदेश परक डिजाइन चित्रकारी से हुए संदरीकरण से लोगों को स्टेशन पहुंचने पर उस क्षेत्र की विशेषता का भी एहसास होगा।

यह भी पढ़ें: पुलिस को देखकर जंगल में छिप रहा था , एक लाख का इनामी नक्सली

ओडिशा की एजेंसी को मिला सर्वे का काम

रेलवे के मुताबिक जगदलपुर स्टेशन का आधुनिकीकरण कैसा हो इसके लिए ओडिशा की एजेंसी सुभद्रा कंसलटेंट को सर्वे का काम दिया गया है और उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो स्टेशन तक मार्गों का चौड़ीकरण, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालयों की संख्या बढ़ाते हुए रेल यात्रियों को वाई-फाई सुविधा मुफ्त दी जाएगी। गिट्टी रहित पटरियों व फुटओवर ब्रिज के साथ अन्य आधुनिक सेवाओं को सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है।