19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्दी वाले को देख डर रहा था बच्चा, एएसपी ने निकाली तरकीब, तुरंत पुलिस में कर दिया शामिल

पुलिस वालों से हर कोई डरता है यहां तो बात एक नन्हें ८ साल के बच्चे की है। ऐसा ही एक वाक्या जगदलपुर के एएसपी ऑफिस में हुआ जहां.....

less than 1 minute read
Google source verification
Parika

वर्दी वाले को देख डर रहा था बच्चा, एएसपी ने निकाली तरकीब, तुरंत पुलिस में कर दिया शामिल

जगदलपुर. पुलिस वालों से हर कोई डरता है यहां तो बात एक नन्हें ८ साल के बच्चे की है। ऐसा ही एक वाक्या जगदलपुर के एएसपी ऑफिस में हुआ जहां अपनी मां के साथ एएसपी से मिलने आया बच्चा जो अंदर जाने से डर रहा था। मां के कहने पर भी अंदर आने से कतरा रहा था।

Read More : Video : अपहरण कांड ने लिया नया मोड़, एक बच्चे पर दो महिलाओं का दावा, पुलिस बीच मझधार में, अब ऐसे निकालेगी रास्ता

एएसपी ने निकाली तरकीब
एएसपी संजय महादेवा ने उसे समझााया और तुरंत उस बच्चे को फौजी की वर्दी लाकर पहनाई और उसे अपने बगल में बिठाकर एक प्रेसवार्ता की।

बच्चे ने भी जाहिर की अपनी इच्छा
जब बच्चे से पूछा गया तो उसने बताया पहले वह डर रहा था फिर पुलिस की वर्दी देख डर रहा था। वहीं जब एएसपी ने उसे वर्दी मंगवाकर पहनाई तो वह भी खुश हो गया और कहने लगा बड़ा होकर वह भी पुलिस ऑफिसर बनेगा