
वर्दी वाले को देख डर रहा था बच्चा, एएसपी ने निकाली तरकीब, तुरंत पुलिस में कर दिया शामिल
जगदलपुर. पुलिस वालों से हर कोई डरता है यहां तो बात एक नन्हें ८ साल के बच्चे की है। ऐसा ही एक वाक्या जगदलपुर के एएसपी ऑफिस में हुआ जहां अपनी मां के साथ एएसपी से मिलने आया बच्चा जो अंदर जाने से डर रहा था। मां के कहने पर भी अंदर आने से कतरा रहा था।
एएसपी ने निकाली तरकीब
एएसपी संजय महादेवा ने उसे समझााया और तुरंत उस बच्चे को फौजी की वर्दी लाकर पहनाई और उसे अपने बगल में बिठाकर एक प्रेसवार्ता की।
बच्चे ने भी जाहिर की अपनी इच्छा
जब बच्चे से पूछा गया तो उसने बताया पहले वह डर रहा था फिर पुलिस की वर्दी देख डर रहा था। वहीं जब एएसपी ने उसे वर्दी मंगवाकर पहनाई तो वह भी खुश हो गया और कहने लगा बड़ा होकर वह भी पुलिस ऑफिसर बनेगा
Published on:
16 May 2019 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
