
शादी कराने युवती को ले गए थे बलपूर्वक, तीन गिरफ्तार
जगदलपुर। Crime News : शहर में कोतवाली थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती को एक महिला समेत तीन लोग शादी कराने के लिए बलपूर्वक राजस्थान के जोधपुर ले गए। यहां लडके द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद युवती को वापस शहर के बस स्टैंड पर छोड़कर चले गए। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर की एक युवती को नयापारा निवासी दंपती डराकर बल पूर्वक राजस्थान ले गये थे। जहां पर युवक द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद वापस जगदलपुर ले आए। शहर में वापस आने के बाद युवती ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 24 अक्टूबर को युवती को शादी कराने के नाम पर बलपूर्वक राजस्थान जोधपुर ले गए और वहां एक धर्मशाला में रखा। यहां पर लड़का के द्वारा शादी के लिए मना किये जाने के बाद वे युवती को वापस जगदलपुर बस स्टैण्ड पर छोड़कर चले गये। पुलिस ने विजय सिंग , तुलाबाई पति विजय सिंग निवासी नयापारा बाजपेयी बिल्डिंग जगदलपुर एवं राजेश गुप्ता हिकमीपारा रमैया वार्ड को धारा 366/34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
Published on:
03 Nov 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
