1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लैंडस्लाइड वाली जगह डीआरएम, पता चला लगातार धंसक रही पहाड़ी इसलिए हो रही देरी

Jagdalpur News: मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद ने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केके लाइन में मनाबार और जराती के बीच जिस जगह लैंडस्लाइ हुई है वहां पहुंचे।

2 min read
Google source verification
The hill is still sinking at the site of the landslide Jagdalpur News

लैंडस्लाइड की जगह पर अब भी धंसक रही पहाड़ी

जगदलपुर। Chhattisgarh News: मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद ने मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केके लाइन में मनाबार और जराती के बीच जिस जगह लैंडस्लाइ हुई है वहां पहुंचे। यहां जानकारी ली तो पता चला कि पहाड़ धंसकने की घटना बार बार हो रही है यही वजह है कि काम की रफ्तार धीमी हो गई है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया और बहाली और विकास गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण रेलवे सुविधाओं और सेवाओं की सुरक्षा, गुणवत्ता और विकास सुनिश्चित करने पर केंद्रित था।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए.के.त्रिपाठी ने बताया कि डीआरएम सौरभ प्रसाद ने भूस्खलन स्थल का दौरा किया और यहां रूट पर ट्रेन बहाली के लिए चल रहे कार्यों की जानकारी ली। गति प्रतिबंधों को हटाने के संबंध में कहा। इस पर पता चला कि पहाड़ी फिसलन भरी है इसलिए काम धीमा चल रहा है। डीआरएम ने ट्रैक कार्यों, रिटेंशन वॉल कार्यों और संवेदनशील स्थानों के सुदृढ़ीकरण की समीक्षा की। उन्होंने अस्थायी रूप से स्थापित ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) मास्ट को बदलने पर को लेकर भी चर्चा की।

यह भी पढ़े: पांच माह से काम बंद, ठेकेदार पर कार्रवाई के बजाए केवल थमा रहे नोटिस

जरती स्टेशन पहुंचे डीआरएम, सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

भूस्खलन स्थल का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम जारती स्टेशन के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने स्टेशन पर चल रही विभिन्न सुविधाओं और विकासात्मक गतिविधियों की जांच की। उनके निरीक्षण में स्टेशन पर बुनियादी ढांचे की स्थिति और प्रगति का आकलन करना शामिल था।

कोरापुट में बुनियादी ढांचे में सुधार करने को कहा

डीआरएम ने कोरापुट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं और सार्वजनिक परिवहन की सुविधाओं का आकलन किया। साथ ही उन्होंने क्रू-लॉबी और रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। इन सुविधाओं के संभावित उन्नयन के बारे में इंजीनियरिंग अधिकारियों के साथ चर्चा हुई, जिसमें कोरापुट रेलवे स्टेशन पर सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया गया।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: पढ़े-लिखे तो हैं, पर जागरूक नहीं, कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम