scriptElection 2023: Voting percentage in Korba Assembly is less every time | CG Election 2023: पढ़े-लिखे तो हैं, पर जागरूक नहीं, कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम | Patrika News

CG Election 2023: पढ़े-लिखे तो हैं, पर जागरूक नहीं, कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम

locationकोरबाPublished: Oct 18, 2023 12:08:08 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

CG Election 2023: शहरी क्षेत्र के लोग सबसे अधिक पढ़े-लिखें हैं, लेकिन वोटिंग के मामले में ग्रामीण वोटर ज्यादा जागरूक है।

Election 2023: Voting percentage in Korba Assembly is less every time
कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम
कोरबा। Chhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र के लोग सबसे अधिक पढ़े-लिखें हैं, लेकिन वोटिंग के मामले में ग्रामीण वोटर ज्यादा जागरूक है। कोरबा विधानसभा के 162 बूथ में पिछली बार वोटिंग फीसदी कम थी। चारों विधानसभा में कुल सवा लाख से अधिक वोटर वोट देने ही नहीं आए थे। कम वोटिंग वाले बूथ कटघोरा में 76, पाली तानाखार मेें 57, रामपुर में 30 केन्द्र चिंहित किए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.