CG Election 2023: पढ़े-लिखे तो हैं, पर जागरूक नहीं, कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम
कोरबाPublished: Oct 18, 2023 12:08:08 pm
CG Election 2023: शहरी क्षेत्र के लोग सबसे अधिक पढ़े-लिखें हैं, लेकिन वोटिंग के मामले में ग्रामीण वोटर ज्यादा जागरूक है।


कोरबा विधानसभा में वोटिंग फीसदी हर बार कम
कोरबा। Chhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र के लोग सबसे अधिक पढ़े-लिखें हैं, लेकिन वोटिंग के मामले में ग्रामीण वोटर ज्यादा जागरूक है। कोरबा विधानसभा के 162 बूथ में पिछली बार वोटिंग फीसदी कम थी। चारों विधानसभा में कुल सवा लाख से अधिक वोटर वोट देने ही नहीं आए थे। कम वोटिंग वाले बूथ कटघोरा में 76, पाली तानाखार मेें 57, रामपुर में 30 केन्द्र चिंहित किए गए हैं।