18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदलपुर में इस पुल से आने वाली है ट्रैफिक की बाढ़, संभालने के लिए कोई प्लान नहीं

खड़कघाट के आगे हाई लेवल पुल बनने के बाद शहर में ट्रैफिक सिस्टम ध्वस्त होना तय

2 min read
Google source verification
जगदलपुर में इस पुल से आने वाली है ट्रैफिक की बाढ़़, संभालने के लिए कोई प्लान नहीं

खड़कघाट के सामने से आसना रोड चढ़ाई तक बन रहा है पुल

जगदलपुर। इंद्रावती नदी पर खड़कघाट के आगे से हाई लेवल पुल बन रहा है। 39 करोड़ से बन रहे एक किमी से ज्यादा लंबे इस पुल का काम इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी 65 फीसदी काम हो चुका है। बाकी काम भी तेजी से चल रहा है। इस पुल के बनने के बाद रायपुर-जगदलपुर एनएच का जो लोग उपयोग करते हैं वे नए पुल यानी आमागुगड़ा चौक की तरफ गए बगैर ही आसना से आगे इसी पुल से शहर में दाखिल होंगे। अगर ऐसा होता है तो भविष्य में खडक़घाट के आगे से समुंद चौक, दलपत सागर, मोतीतालाब पारा और अनुपमा चौक तक ट्रैफिक लोड काफी बढ़ जाएगा। पत्रिका ने गुरुवार को पुल के बनने के बाद की स्थिति की पड़ताल की तो पाया कि शहर में दाखिल होने के लिए उपयोग किए जाने वाले मौजूदा बड़े पुल या नए पुल से जो वाहन हर दिन गुजरते हैं वह हाई लेवल पुल बनने के बाद उससे गुजरेंगे। भारी वाहनों की आवाजाही हाई लेवल पुल से संभवत: नहीं होगी लेकिन अगर चार पहिया वाहनों की आवाजाही ही शुरू हो जाती है तो ट्रैफिक लोड काफी बढ़ जाएगा। पुराना पुल चार पहिया वाहनों के लिए सालों से बंद था यहां से सिर्फ दो पहिया की आवाजाही होती थी। इसी वजह से खडक़घाट के आगे सडक़ चौड़ीचकरण की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन हाई लेवल पुल शुरू होने के बाद चौड़ीकरण की जरूरत पड़ेगी। साथ ही शहर में दाखिल होने वाले ट्रैफिक को संभालने के लिए भी अन्य तैयारी करनी होगी।

चौड़ीकरण के साथ ट्रैफिक सेप्रेशन का व्यापक प्लान बनाना होगा
शहर के ट्रैफिक के जानकारों ने पत्रिका से बात करते हुए कहा कि हाई लेवल पुल शुरू होते ही जब इससे ट्रैफिक शहर में दाखिल होगा तो सबसे पहले समुंद चौक तक सडक़ चौड़ीकरण और ट्रैफिक सेप्रेशन का व्यापक प्लान बनाना पड़ेगा। यानी जब वाहन खडक़घाट से आगे बढ़ें तो उन्हें चौड़ी सडक़ मिले साथ ही वाहन ऐसी दिशा में जाएं जहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बने। वाहन सीधे समुंद चौक से सिरहासार होते हुए मुख्य बाजार तक आएंगे तो और भी स्थिति बिगड़ेगी इसलिए वाहनों को डायरेक्शन भी देना होगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।

अनुपमा चौक में बनना है सेप्रेटर ब्रिज
अनुपमा चौक में ट्रैफिक सेप्रेटर बिज भी प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि इसके लिए डीपीआर रिपोर्ट बन चुकी है। इस ब्रिज के बनने के बाद चौक से धरमपुरा की ओर कांग्रेस भवन की ओर जाने वाले ट्रैफिक को आकांक्षा होटल के बाद से ही ब्रिज के जरिए सेप्रेट किया जाएगा। ऐसा होने वाले ट्रैफिक चौक तक नहीं पहुंचेगा और ब्रिज के ऊपर से ही लोग धरमपुरा की ओर, कांग्रेस भवन की ओर गीदम रोड की तरफ बढ़ जाएंगे। हालांकि इस प्रोजेक्ट को शुरू होने में अभी काफी वक्त है। उससे पहले की व्यवस्था पर प्रशासन को जल्द काम शुरू करना होगा।

तालाब किनारे की सडक़ पर भी बढ़ जाएगा लोड
हाई लेवल पुल बनने के बाद समुंद चौक से जो लोग धरमपुरा की तरफ जाना चाहेंगे वे दलपत सागर के किनारे की सडक़ का उपयोग करेंगे। ऐसे में इस सडक़ पर भी लोड काफी बढ़ जाएगा। अभी सडक़ पर ट्रैफिक कम है और सडक़ उसी के हिसाब से बनी है। आगे सडक़ को हैवी ट्रैफिक के लायक बनाना होगा।