
बस्तर जिले में इस वजह से अवैध परिवहन को नहीं रोक पा रहा विभाग
जगदलपुर. जिले में गौण खनिजों का अवैध परिवहन बदस्तूर जारी है। स्टाफ की कमी से जूझ रहे विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। विगत तीन माह के भीतर विभाग ने 76 वाहनों को खनिज का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा है। अवैध परिवहन का यह आंकड़ा चौकाने वाला है।
जिला खनिज विभाग इस समय स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। वर्तमान में यहां केवल एक ही माइनिंग inspector है। जिस पर पूरे जिले में अवैध खनिज पर रोक लगाने का जिम्मा है। जबकि इससे पूर्व विभाग में तीन खनिज इंस्पेक्टर थे। इनमें से एक इंस्पेक्टर का तबादला अन्य जिले में हो गया है, वहीं एक इंस्पेक्टर प्रमोशन होकर जिला सहायक खनिज अधिकारी के पद जिम्मेदारी निभा रहे हैं। खनिज विभाग के अधिकारी आरसी नेताम की सेवानिवृत्ति के बाद सहायक खनिज विभाग ही जवाबदारी संंभाल रहे है। सरकारी और प्राइवेट कार्यों के अलावा आवास, सडक़, पुलिया इत्यादि निर्माण कार्यों में गौण खनिजों की खपत बहुत अधिक है। जिसके चलते रेत, चूना पत्थर, गिट्टी की डिमांड भी बड़ी है। ऐसे में खनिज का अवैध कारोबार चलाने वाले दलाल बिना पिटपास के खनिज की सप्लाई कर रहे हैं। बिना टीपी के खदानों से रेत और चुना पत्थर चोरी कर दलाल राजस्व हानि पहुंचाकर मुनाफा कमा रहे हैं।
तीन माह में अवैध परिवहन के 76 मामले दर्ज
सहायक खनिज विभाग अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि १ अप्रैल से २ जुलाई 2019 तक 76 वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। यह सभी वाहनों बिना टीपी के खनिज लेकर जा रही थी। इनमें 42 रेत, 33 चुना पत्थर और एक मिट्टी का अवैध परिवहन कर पकड़ा गया है। जिला खनिज विभाग पर स्टाफ की कमी होने के बावजूद इस लगाने का दबाव बढ़ गया है। खनिज विभाग शिकायत मिलने पर इन्हें पकडऩे में कामयाब जरूर होती है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookk पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
Published on:
05 Jul 2019 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
