30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन युवकों ने एक साथ जिंदगी से धोया हाथ… सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत, सदमें में परिवार

CG Road Accident : बीती रात बडांजी में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification
accident.jpg

Road Accident : बीती रात बडांजी में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। बड़ांजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ांजी के टियुसगुड़ा पारा में रहने वाले तीन युवक रात को पास के ग्राम दाबपाल में नाट देख घर वापस आ रहे थे। रास्ते में बाइक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

इस घटना में राजू राम नाग, गणेश व खीरसागर बाइक सहित सड़क किनारे खेत पर जा गिरे। हादसा देर रात होने की वजह से खेत पर गिरे युवकों को कोई देख नहीं पाया। सुबह ग्रामीणों को मोटर साइकिल और पास में ही पड़े युवकों को देखा गया। इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।

बच सकती थी युवकों की जान

मामले की जानकारी देते हुए बड़ांजी थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात हुए इस सड़क हादसे में समय पर उपचार नहीं मिलने पर मौत की आशंका है। समय पर हादसे की सूचना मिलने और घायल युवकों का इलाज समय पर शुरू हो जाने से युवकों की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: बिना बारिश के ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने की तगड़ी भविष्यवाणी, डबल अलर्ट

इन इलाकों में आज दो घण्टे बिजली बंद

विद्युत विभाग के द्वारा अनुपमा चौक में 11 केवी फीडर में सुधार और नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जाएगा। जिससे सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घण्टे तक बिजली बंद रहेगी। इसके चलते रेसीडेंस कॉलोनी, डीआरडीओ, चित्रकोट रोड, गायत्री माता मंदिर, श्री बालाजी मन्दिर, बिनाका मॉल के आस-पास का क्षेत्र, गायत्री नगर, हिकमीपारा, मोती तालाब पारा, कांग्रेस भवन, अनुपमा टॉकीज, संजय मार्केट और आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।