22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: इंसानों से कम कीमती नहीं है पेड़, सूखते पेड़ों को बचाने के लिए युवकों ने लगा दी गई ड्रिप, देखें VIDEO

CG News: पेड़ों के बगैर इंसान की जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती है, ये सच है, लेकिन पेड़ों की जान की कीमत इंसानों की जान से कम नहीं है, ये भी अब लोगों को समझ में आने लगा है। कुछ इन युवाओं ने पेड़ों को जीवित रखने ड्रिप लगा रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
इंसानों से कम कीमती नहीं है पेड़, सूखते पेड़ों को बचाने के लिए युवकों ने लगा दी गई ड्रिप, देखें VIDEO

CG News: आपने अब तक हरे-भरे पेड़ों के कटने और लकड़ी की तस्करी होने के मामले ही पढ़े, देखे व सुने होंगे, लेकिन बड़ेकनेरा ग्राम पंचायत के सरपंच सहित कुछ युवा ऐसे हैं जो इलाके में अवैध लकड़ी तस्करों के द्वारा हरे-भरे साल के पेड़ों को सुखाने के लिए गर्डिंग कर रखे है और जो अब धीरे-धीरे सूखने लगे है। उन पेड़ों को नए सिरे से जीवित करने के लिए इन युवाओं की टीम ने पेड़ों के गर्डिंग किए गए स्थानों पर मिट्टी और गोबर की खाद को मिलाकर बोरो से बांध दिया है।

ठीक वैसे ही जैसे किसी डॉक्टर द्वारा किसी घाव को ठीक करने मरहम पट्टी कर उस जगह के उत्तको को एक्टिव करते है और घाव ठीक हो जाता है। ऐसा ही कुछ इन युवाओं ने अभियान चलाकर पेड़ों को जीवित करने की मुहिम छेड रखी है। जो काम वन विभाग का आमला नहीं कर पाया वह काम इन युवाओं ने संभाल लिया है।

यह भी पढ़े: Mahadev Ghat Corridor: महाकाल की तर्ज पर बनेगा महादेव घाट कॉरिडोर, विधायक-मेयर ने देखा प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन, 50 करोड़ का प्लान तैयार

पेड़ों को लगा रहे ड्रिप

गर्डिंग किए जगहों पर लेप आदिकर बोरा तो बांध दिया गया है, लेकिन इस गर्मी में इन जगहो को गिला रखने के लिए ड्रिप लगाकर पानी बूंद-बूंद देकर गिला रखने का प्रयास कर रहे है। इस अभियान में पंचायत के सरपंच प्रकाश चूरगिया, पंचगण गणेश मानिकपुरी, सोहन कश्यप, गौतम यादव, मंगेश्वर, निलधर सहित अन्य जुड़े हुए है।

देखें Video