
CG News: आपने अब तक हरे-भरे पेड़ों के कटने और लकड़ी की तस्करी होने के मामले ही पढ़े, देखे व सुने होंगे, लेकिन बड़ेकनेरा ग्राम पंचायत के सरपंच सहित कुछ युवा ऐसे हैं जो इलाके में अवैध लकड़ी तस्करों के द्वारा हरे-भरे साल के पेड़ों को सुखाने के लिए गर्डिंग कर रखे है और जो अब धीरे-धीरे सूखने लगे है। उन पेड़ों को नए सिरे से जीवित करने के लिए इन युवाओं की टीम ने पेड़ों के गर्डिंग किए गए स्थानों पर मिट्टी और गोबर की खाद को मिलाकर बोरो से बांध दिया है।
ठीक वैसे ही जैसे किसी डॉक्टर द्वारा किसी घाव को ठीक करने मरहम पट्टी कर उस जगह के उत्तको को एक्टिव करते है और घाव ठीक हो जाता है। ऐसा ही कुछ इन युवाओं ने अभियान चलाकर पेड़ों को जीवित करने की मुहिम छेड रखी है। जो काम वन विभाग का आमला नहीं कर पाया वह काम इन युवाओं ने संभाल लिया है।
गर्डिंग किए जगहों पर लेप आदिकर बोरा तो बांध दिया गया है, लेकिन इस गर्मी में इन जगहो को गिला रखने के लिए ड्रिप लगाकर पानी बूंद-बूंद देकर गिला रखने का प्रयास कर रहे है। इस अभियान में पंचायत के सरपंच प्रकाश चूरगिया, पंचगण गणेश मानिकपुरी, सोहन कश्यप, गौतम यादव, मंगेश्वर, निलधर सहित अन्य जुड़े हुए है।
Published on:
28 Apr 2025 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
