
जगदलपुर स्टेशन
Train facility will be normal: बस्तर में 15 दिन बाद ही सहीं लेकिन आज से रेल का संचालन सामान्य होने जा रहा है। नाइट एक्सप्रसे और पैसेंजर का संचालन जहां किरंदूल तक होगा। वहीं सम्लेश्वरी एक्सप्रेस भी अपने तय समय पर जगदलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यात्री ट्रेनों के सामान्य संचालन के सबसे राहत की सांस बस्तर के व्यापारियों और स्वास्थ्य के लिए विशाखापटनम जाने वाले यात्रियों ने ली है। व्यापारियों का कहना है कि ट्रेनों के संचालन से जहां सीधे वे कोलकाता तक जुड़ जाएंगे। वहीं स्वास्थ्य सेवा का लाभ लेने के लिए विशापटनम जाने वालों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है।
कभी नक्सली दहशत तो कभी मेंटनेंस के नाम पर रूक जाती है ट्रेने
इस रूट पर चलने वालीं ट्रेने हर कुछ दिन में रद्द हो जाने की वजह से यात्री परेशान रहते हैं। कभी नक्सली दहशत तो कभी मेंटनेंस के नाम पर ट्रेने रूक जाती हैं। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसमें भी सबसे अधिक वे लोग जो पर्यटक है। इसके साथ ही व्यापारी और स्वास्थ्य के लिए विशाखापटनम जाने वालों को भी दिक्कतों का सामना करता है। क्योंकि ट्रेन के बाद यहां से बाहर जाने का सिर्फ सडक़ ही एक मार्ग है। लेकिन इसकी स्थिति भी बेहद खराब है जिसकी वजह से लोग ट्रेन में जाना पसंद करते है। इसलिए लोगों का कहना है कि इस रूट पर ट्रनों का संचालन बार बार न रोका जाए।
इसलिए बंद था संचालन
दरअसल, बस्तर में रेल सुविधा सुधरने का नाम नहीं ले रही है। 15 दिन पहले किरंदूल-विशाखापटनम रेल मार्ग पर फिर नक्सली दशहत देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों को सिर्फ दंतेवाड़ा तक चलाने का फैसला लिया है।
रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अब नवंबर से 19 नवंबर तक ट्रेक पर किरंदूल तक ट्रेन न चलाने का फैसला लिया था। इधर, ओडिशा के संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन में सीकर और बड़मल स्टेशनों के बीच रेलवे दोहरीकरण का काम चल रहा था। इसे देखते हुए ही सम्लेश्वरी एक्सप्रेस को 7 से 10 नवंबर तक रेलवे ने सिर्फ संबलपुर तक चलाने का फैसला लिया था। अच्छी बात यह है कि अब सभी ट्रेने सामान्य समय पर चलनी शुरू हो गई है।
Published on:
22 Nov 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
