30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vinoo Mankad Trophy 2024: नक्सलगढ़ के रुद्र के रफ्तार की धूम, वीनू मांकड़ ट्रॉफी में हुआ चयन, बस्तर के पहले राष्ट्रीय क्रिकेटर बने..

Jagdalpur News: बस्तर के कटेकल्याण इलाके से उभरते तेज गेंदबाज रुद्र देहारी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 17 वर्षीय रुद्र का चयन प्रतिष्ठित वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए हुआ है।

2 min read
Google source verification
Vinoo Mankad Trophy 2024: Naxalgarh's Rudra Dehari selected in Vinoo Mankad Trophy

Vinoo Mankad Trophy 2024: जगदलपुर @ शेख तैय्यब ताहिर। बस्तर में कभी धुर नक्सल प्रभावित इलाके के रूप में पहुंचाने जाने वाले कटेकल्याण से निकले रुद्र कुमार देहारी की गेंदबाजी की चर्चा इस वक्त पूरे प्रदेश में हैं। रुद्र बीते एक साल से ही प्रोफेशनल क्रिकेट से जुड़े हुए हैं लेकिन उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से बीसीसीआई के सलेक्टर्स तक को अपना मुरीद बना लिया है।

135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले रुद्र को वीनू मांकड़ नेशनल ट्रॉफी में खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की टॉप-15 टीम में सीधे जगह मिली है। अब वे वीनू मांकड ट्राफी में छत्तीसगढ़ टीम की तरफ से खेलते दिखेंगे। बस्तर से इस ट्रॉफी में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी बन (Vinoo Mankad Trophy 2024) गए हैं। इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है। रुद्र को साथी खिलाड़ी अफ्रीफी स्पीड स्टार रबाड़ा के नाम से भी पुकारते हैं।

Vinoo Mankad Trophy 2024: सिर्फ एक साल से ड्यूज बॉल से खेल रहे

रुद्र के मेंटर प्रदीप गुहा बताते हैं कि उसमें गजब की प्रतिभा है। वह एक साल पहले ही कटेकल्याण से उनके सुभाष चंद्र बोस क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे थे और खेलने की इच्छा जताई थी। करणदीप सग्गु उसके कोच की भूमिका निभा रहे हैं। एक साल में ही उसने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कभी अंडर 14 या 16 नहीं खेला। यहां तक की एक साल के पहले वे कभी ड्यूज बॉल से भी नहीं खेले थे, लेकिन अब वे वीनू मांकड़ जैसी प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए खेलते दिखेंगे।

यह भी पढ़े: National Sports Day 2024: छत्तीसगढ़ की 2 बेटियों ने टीम इंडिया में बनाई जगह, बोली- अब देश के लिए खेलना है..

Vinoo Mankad Trophy 2024: छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन

तूफानी गेंदबाजी की प्रतिभा देखकर ही रुद्र को सीधे अंडर 19 से बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होने वाली छग प्रीमियर लीग में चयनित किया गया था। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वे टॉप विकेट टेकर रहे । इसलिए उन्हें स्टेट टीम में चुना गया है।

इसके पहले अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भी बस्तर के रूद्र का जलवा बरकरार था। इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में रुद्र का नाम टॉप पर था। रुद्र में बैटिंग प्रतिभा भी जबर्दस्त है। उन्होंने अंडर 19 में ही एक मैच जिसमें टीम फंस गई थी। उस दौरान उसने शानदार (Vinoo Mankad Trophy 2024) बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जितवा दिया।

Story Loader