1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Photo Gallery: भीषण गर्मी से हाल बेहाल… और बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम अपडेट

Weather Photo Gallery: गर्मी बढ़ने पर बाजार सूना हो गया। शाम को कुछ ग्राहकों के आने के बाद सब्जी व्यापारियों ने खराब होने के डर से रेट कम कर बिक्री की।

2 min read
Google source verification
Weather Photo Gallery

Weather Photo Gallery: जगदलपुर जिले में तेज गर्मी का कहर जारी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आमजन बुरी तरह परेशान नजर आए।

Weather Photo Gallery

Weather Photo Gallery: तेज धूप और लू से बचाव के लिए लोग अब शरीर को ढंककर बाहर निकल रहे हैं। साथ ही छांव और ठंडे पानी की तलाश करते नजर आ रहे हैं।

Weather Photo Gallery

Weather Photo Gallery: कामकाजी लोगों के लिए दिन का समय चुनौतीपूर्ण बन गया है। गत सप्ताह हुई हल्की बारिश और अंधड़ से मिली राहत अब खत्म हो चुकी है।

Weather Photo Gallery

Weather Photo Gallery: मौसम के साफ होते ही सूर्य की तीखी किरणों ने शहर को झुलसा कर रख दिया है। खासकर दोपहर 1:30 बजे से शाम 4 बजे तक की अवधि में सड़कें पूरी तरह सूनी नजर आ रही हैं।

Weather Photo Gallery

Weather Photo Gallery: जनता को सलाह— विशेषज्ञों ने दोपहर के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने, हल्के और सूती वस्त्र पहनने, पानी अधिक पीने और धूप से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

Weather Photo Gallery

Weather Photo Gallery: मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 71 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। साथ ही एक द्रोणिका मराठवाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है।