30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल छिड़क कर कचरा जलाना पड़ा महंगा, बुरी तरह से आग में झुलसी दो महिलाएं…गंभीर

Jagdalpur News: शहर के शांति नगर में रहने वाली एक महिला को पेट्रोल से कचरा जलाना महंगा पड़ गया। इस घटना में महिला व उनकी मां आग की चपेट में आकर झुलस गई।

less than 1 minute read
Google source verification
women burning garbage by sprinkling petrol

आग की चपेट में आई महिलाएं

CG Accident News: जगदलपुर। शहर के शांति नगर में रहने वाली एक महिला को पेट्रोल से कचरा जलाना महंगा पड़ गया। इस घटना में महिला व उनकी मां आग की चपेट में आकर झुलस गई।

यह भी पढ़े: रायगढ़ में हादसा : तेज रफ्तार वाहन ने नाबालिग को रौंदा, मौके पर ही मौत...आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियों में लगाया आग

जानकारी के मुताबिक शांतिनगर में रहने वाली अनिता (28 वर्ष) शुक्रवार की सुबह अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के बाद घर में रखे कचरे को जलाने का काफी देर तक प्रयास कर रही थी। आग नहीं जलने के कारण उसने घर में रखे पेट्रोल को कचरे के ढेर में डाल दिया। इस दौरान महिला ने जैसे ही माचिस की तीली जलाई तो पेट्रोल ने आग पकड़ ली और इसकी चपेट में (Jagdalpur Accident News) महिला आ गई। चीख सुनकर उसे बचाने घर में मौजूद अनीता की मां रेखा बाई (60 वर्ष) आई और झुलस रही बेटी को बचाने का प्रयास किया।

आग के तेज होने के कारण रेखा के हाथ भी जल गए। बाद में पड़ोसियों की मदद से आग में जल रही दोनों महिलाओं को बचाया। दोनों को इलाज के लिए महारानी अस्पताल (CG Hindi News) ले गए जहां से लेकिन महिलाओं की स्थिति को देखते हुए उन्हें मेकाज रेफर कर दिया गया है ।

यह भी पढ़े: एम्स के मेडिकल काउंटर से कोई खाली हाथ न जाए, प्रभारी डायरेक्टर ने ली पहली बैठक