
जयपुर. ‘मत कहो आकाश में कोहरा घना है, यह किसी की आलोचना है’ ‘हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए’ सहित कई गजल, कविता पढक़र कवि दुष्यंत कुमार को याद किया गया। अवसर था जवाहर कला केन्द्र में कला संसार के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘स्पंदन’ का। दूसरे दिन शुक्रवार को दो सवंाद सत्र आयोजित किए गए। सेशन ‘टाइमलेस टेल्स वाया गार्डन ऑफ टेल्स’ में डॉ. तबीना अंजुम ने विशेष कोठारी से लोक कथाओं के अनुवाद और चुनौतियों पर चर्चा की। तबीना ने कहा कि लोक कथाओं की प्रासंगिकता हमेशा बनी रहेगी, लेकिन इन्हें वैश्विक पटल पर रखने की जरूरत है।
‘बिज्जी रौ लोक’ में साहित्य चर्चा
चंद्र प्रकाश देवल की अध्यक्षता में ’लोक में बिज्जी अर बिज्जी रौ लोक’ सेशन हुआ। इसमें चेतन स्वामी, मालचंद तिवाड़ी, कैलाश कबीर ने विचार रखे। चेतन ने कहा कि विजयदान देथा के सम्पूर्ण लेखन में सवा लाख शब्द राजस्थानी के हैं। सत्र का संचालन संदीप मील ने किया।
Published on:
02 Sept 2023 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
