24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 लाख 46 हजार मतदाता बढे, चुनावों में करेंगे मतदान

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन का काम जारी

2 min read
Google source verification
1 लाख 46 हजार मतदाता बढे, चुनावों में करेंगे मतदान

1 लाख 46 हजार मतदाता बढे, चुनावों में करेंगे मतदान


जयपुर। प्रदेश में मतदाता सूची को संशोधित करने का काम निरन्तर जारी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में अब तक एक लाख 43 हज़ार 638 नये मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 67 हज़ार 311 महिलाएं तथा 76 हज़ार 308 पुरूष मतदाता हैं।
प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नाम हटाने के लिए प्राप्त आवेदनों में से 68,043 आवेदकों के नाम निर्वाचक नामावली से हटा दिए गए हैं। इसी प्रकार प्रपत्र 8 के अन्तर्गत संशोधन के लिए कुल एक लाख 90 हज़ार 263 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमजन की सुविधा एवं सुगमता को देखते हुए ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी, वोटर हेल्पलाइन एप, बीएलओ द्वारा गरुड़ एप के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नए प्रपत्र एक अगस्त, 2022 से प्रभावी हैं तथा जो आवेदक 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे युवा भी प्रपत्र 6 में अग्रिम रुप से अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

जनवरी में आयोजित एक समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया था कि निर्वाचन विभाग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 20 लाख नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े गये हैं। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं के पंजीयन में 2.52 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया 4 करोड़ 9 लाख से अधिक मतदाताओं द्वारा अपना ईपिक कार्ड आधार से लिंक किया जा चुका है। प्रदेश में वर्तमान में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 15 लाख 91हजार 929 है। विशेष योग्यजन, ट्रांसजेण्डर, घुमन्तु जनजाति एवं कमजोर जनजाति समूह के मतदाता भी विशेष शिविर आयोजित कर पंजीकृत किए गए हैं।