27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहरा​या बिजली संकट: राजस्थान में फिर से कटौती शुरू, जानें अब कितने घंटे नहीं आएगी लाइट

बिजली संकट बरकरार: बिजली की औसत उपलब्धता 11062 मेगावाट और औसत मांग 11895 मेगावाट रहने का अनुमान, ज्यादा बिजली मिली तो कम हो जाएगा कटौती का समय

2 min read
Google source verification
power cut

गहरा​या बिजली संकट: राजस्थान में फिर से कटौती शुरू, जानें अब कितने घंटे नहीं आएगी लाइट

जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को फिर निर्धारित समय तक बिजली कटौती होगी। इसमें संभाग व जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके शामिल हैं, जिनमें 1 से 5 घंटे तक कटौती का समय तय किया हुआ है।
डिस्कॉम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने बताया कि शुक्रवार को बिजली की कुल औसत उपलब्धता 11062 मेगावाट और औसत मांग 11895 मेगावाट रहने का अनुमान है। यानी, करीब 833 मेगावाट बिजली की कमी रहेगी। इस दौरान अधिकतम मांग 14400 मेगावाट

तक पहुंच सकती है। इस तरह कुल अनुमानित मांग 2854.75 लाख यूनिट रहने का आकलन किया गया है। बिजली की मांग, उपलब्धता से अधिक रहने की संभावित स्थिति को देखते हुए निर्धारित समय के अनुसार घोषित कटौती लागू रहेगी।

आवश्यक सेवाओं को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाएगा। हालांकि, यदि बिजली की उपलब्धता बढ़ जाती है तो कटौती का समय कम कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले चार दिन से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बिजली कटौती नहीं की जा रही थी। लेकिन अगले कुछ दिनों में पवन ऊर्जा कम मिलने और अन्य स्रोत से भी निर्धारित से कम बिजली उपलब्धता रहने की आशंका है।

अभी यह निर्धारित है कटौती का समय..
1. जयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग मुख्यालय- सुबह 7 बजे से 8 बजे तक

2. कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभाग मुख्यालय- सुबह 8 से 9 बजे तक
3. जिला मुख्यालयों पर- सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक

4. नगर पालिका क्षेत्रों एवं 5 हजार से अधिक आबादी वाले कस्बों में- सुबह 6 से 9 बजे तक
5. औद्योगिक उपभोक्ताओं (124 केवीए व इससे ज्यादा विद्युत लोड क्षमता वाले उपभोक्ता) को शाम 6 से 10 बजे तक अपने विद्युत उपभोग को 50 प्रतिशत तक सीमित करना।


5 मई को यह रही स्थिति....

पांच मई को बिजली की औसत मांग 11618 मेगावाट और औसत उपलब्धता 11558 मेगावाट (शाम 4 बजे तक की स्थिति) रही।इस दौरान अधिकतम मांग 14503 मेगावाट पहुंच गई।