18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश को मिले 10 नए आईएएस अफसर

डीओपीटी ने 180 नव चयनित अफसरों को कैडर किया आवंटित...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Dec 05, 2018

DOPT

जयपुर। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय (DOPT) ने 180 नव चयनित IAS अधिकारियों को कैडर आवंटित कर दिया है। इनमें से प्रदेश को 10 नए आईएएस मिले हैं। इनमें से 3 आईएएस राजस्थान के रहने वाले हैं। डीओपीटी के नव चयनित आईएएस अफसरों को कैडर आवंटन किया। इसमें राजस्थान के निवासी देसल दान, अभिषेक खन्ना और अभिषेक सुराणा को होम कैडर राजस्थान मिला है। जबकि अन्य 7 आईएएस अन्य प्रदेशों से राजस्थान आएंगे। इनमें कर्नाटक के टी शुभमंगला, बिहार के अतुल प्रकाश, यूपी के रामप्रकाश, केरल के मोहम्मद जुनैद, तमिल नाडू की नित्या, बिहार के मयंक मनीष और यूपी की शिल्पा सिंह यूपी शामिल है। राजस्थान में आईएएस अधिकारियों का कुल कैडर 315 का है। इनमें से इन 10 नव चयनित अधिकारियों को मिलाने पर 257 पद भरे होंगे।

राजस्थान के 19 आईएएस दूसरे राज्यों में
आईएएस सिद्धार्थ जैन को मध्यप्रदेश, शिशिर गेमावत को मध्यप्रदेश, अनंत जैन को सिक्किम, प्रतीक जैन को उत्तराखंड, अक्षय बुडानिया को गुजरात, गरिमा पंवार को कर्नाटक, दिनेश यादव को जम्मू कश्मीर, प्रेमप्रकाश मीणा, नंदकिशोर कलाल, संजय मीणा, कुलदीप मीणा,जगप्रवेश को उत्तर प्रदेश, केतन गर्ग, राजीव चौधरी और चेतन मीणा को केरल, महेन्द्रपाल गुर्जर को नगालैंड, आशिमा मित्तल और विकास मीणा को को महाराष्ट्र तथा वर्षा मीणा को तमिलनाडू कैडर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग