29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 करोड़ के ड्रग्स के साथ 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार सुबह भारतीय जल सीमा में हथियारों, गोला बारूद व 300 करोड़ के ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी बोट जब्त की। इस संयुक्त अभियान में 10 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। यह पहली कार्रवाई है जिसमें हथियार व गोला बारूद भी पकड़ा गया।

2 min read
Google source verification
a78c1023-609b-497f-b9c1-7f8b9e23bea5.jpg

भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सोमवार सुबह भारतीय जल सीमा में हथियारों, गोला बारूद व 300 करोड़ के ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी बोट जब्त की। इस संयुक्त अभियान में 10 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। यह पहली कार्रवाई है जिसमें हथियार व गोला बारूद भी पकड़ा गया।

एटीएस की ओर से मिले विशेष इनपुट के आधार पर भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने रविवार की मध्य रात्रि कोस्ट गार्ड के जहाज आईसीजीएस अरिंजय को रणनीतिक रूप से अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास तैनात किया। सोमवार सुबह भारतीय जल सीमा में एक पाकिस्तानी बोट अल सोहेली दिखी जो संदिग्ध रूप से आगे बढ़ रही थी। पीछा करने पर पाकिस्तानी बोट ने भागना शुरू किया और चेतावनी के रूप में फायरिंग पर भी नहीं रूकी। इसके बाद भारतीय कोस्ट गार्ड के जहाज से पाकिस्तानी बोट को रोका।

काफी विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए भारतीय कोस्ट गार्ड की टीम पाकिस्तानी बोट पर पहुंची। बोट पर सवार लोगों से पूछताछ करने पर ये सभी संदिग्ध व्यवहार करते पाए गए। बोट की पूरी जांच के बाद इसमें हथियार, गोला बारूद और 40 किलोग्राम नारकोटिक्स पाया गया जिसे जब्त किया गया। बोट पर सवार चालक दल के सभी सदस्यों को पकड़ा गया और उन्हें जांच के लिए ओखा लाया गया।

डेढ़ वर्षों में सातवां संयुक्त अभियान

पिछले 18 महीनों में भारतीय तट रक्षक और गुजरात एटीएस का यह सातवां संयुक्त अभियान है। ऐसा पहला अभियान है जिसमें ड्रग्स के साथ हथियार व गोला-बारूद भी पकड़े गए है।

अब तक 1930 करोड़ की हेरोइन

इस दौरान अब तक कुल 346 किलो हेरोइन पकड़ी गई जिसकी कीमत 1930 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही 44 पाकिस्तानी और 7 इरानियों को पकड़ा गया।

पहली बार हथियार के साथ ड्रग्स

बोट पर कब्जा करने के बाद जांच टीम को बोट से करीब 300 करोड़ कीमत का 40 किलो ड्रग्स मिला। गुजरात में ऐसा पहली बार होगा जब ड्रग्स और हथियार एक साथ जब्त किए गए हैं। फिलहाल बोट और चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।