जयपुरPublished: May 30, 2023 11:19:59 am
Kirti Verma
Free electricity in rajasthan: प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक जून से मुफ्त बिजली मिलेगी। 100 यूनिट से ज्यादा तो मिलती रहेगी सब्सिडी
Free Electricity In Rajasthan: राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 1 जून से मुफ्त और अनुदानित बिजली मिलेगी। बस शर्त यह है कि आपने प्रदेश में लगे महंगाई राहत कैंप में जा अपना पंजीकरण कराया हो। आप ने अगर यह पंजीकरण कराया है तो ही यह राहत आपके घर पहुंचेगी। ऊर्जा विभाग विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने बताया है कि जून की जारी होने वाली बिलिंग से मुफ्त बिजली का लाभ मिलने लगेगा। इसमें मई में जितनी विद्युत उपभोग की गई उस आधार पर छूट दी जाएगी। महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वालों को फिलहाल यह छूट नहीं मिलेगी।