
एसएमएस अस्पताल
सवाई मानसिंह अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के तहत करीब 74 लाख रुपए की लागत से एसी, कूलर और वाटर कूलर लगाए जाएंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने अस्पताल की मेडिकल रिलीफ सोसायटी में उपलब्ध राशि से खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की है।सिंह ने बताया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आइसीयू, ओपीडी, दवा वितरण केन्द्र, जांच केन्द्र और रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अन्य स्थानों पर 101 एसी, 50 डेजर्ट कूलर और 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 23 मई को एसएमएस अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण किया था। उन्होंने अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान बनाकर हीटवेव से संबंधित व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए थे।
Published on:
01 Jun 2024 01:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
