
शाहपुरा. खोरी के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को अच्छे अंक लाने पर हवाई जहाज में बैठने का मौका मिल सकता है।
विद्यालय के एक प्राध्यापक ने 85 फीसदी या इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले 10वीं व 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को हवाई यात्रा करवाने घोषणा की है। जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी प्राध्यापक नगेंद्र कुमार आर्य ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने पर देश के किसी भी शहर की हवाई यात्रा अपने खर्चे पर करवाने की घोषणा की है।
प्राध्यापक आर्य लगातार विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति मोटिवेशन करने के लिए समय-समय पर प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देते रहते है। इन्होंने कई गरीब विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तकों की भी व्यवस्था करने में सदैव तत्पर रहते हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष प्राध्यापक आर्य ने विद्यालय में अध्ययनरत 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर हवाई यात्रा करवाने की घोषणा की थी।
Published on:
11 Mar 2023 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
