
जयपुर। हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी को 10वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ समारोह प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन शनिवार को सुबह 10.30 बजे हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के भगवत सिंह मेहता सभागार में किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से इस साल की थीम ’निर्वाचन साक्षरता-सशक्त लोकतंत्र’ रखी गई है। उन्होंने बताया कि समारोह में राज्य कलराज मिश्र मुख्य अतिथि होंगे। कुमार ने बताया कि समारोह का शुभारंभ राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। समारोह में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान भी होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी तरह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला स्तरीय समारोह का आयोजन करेंगे और नव पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे। राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शपथ दिलवाई जाएगी।
Published on:
23 Jan 2020 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
