27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुरः बच्चे के जले शरीर को देखकर रोता रहा पिता, बारात हादसे में जिंदा जलने से अब तक 11 मरे, रुला गई तस्वीरें

इनमें से दूल्हे सुरेन्द्र सिंह की बहन के दो और चार साल के दो बच्चे, दूल्हे के दो ताउ और परिवार की तीन महिलाओं समेत ग्यारह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
burn_alive_photo_2022-12-10_11-39-08.jpg

जयपुर
Jodhpur fire tragedy जोधपुर अग्निकांड दुखांतिका में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज सवेरे तक ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है। तमाम लोग सलेंडर धमाकों के बाद अस्सी से नब्बे फीसदी तक झुलस गए थे। शुक्रवार रात तक मृतकों की संख्या सात थी और देर रात से लेकर आज सवेरे तक चार अन्य ने दम तोड़ दिया। इन मौतों के बाद भी बीस से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो पचास फीसदी से ज्यादा झुलसे हुए हैं। इनमें दूल्हा सुरेन्द्र सिंह, उसके पिता सगत सिंह और आसपास रहने वाले तीन परिवारों के लोग शामिल है। उनकी हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है।

हर मौत के साथ गांव में बढ़ रहा मातम, दो दिन से लाशें ही लाशें आ रही गांव में
दरअसल जोधपुर के शेरगढ़ थाना इलाके मंे भूंगरा गांव में रहने वाले सगत सिंह के बेटे सुरेन्द्र सिंह की शादी गुरुवार को थी। गांव में दोपहर बाद बारात सज धजकर बाड़मेर में रहने वाली दुल्हन के घर जाने को तैयार हो रही थी। इसी दौरान पांच सलेंडर धमाके हुए और वहां मौजूद सौ से भी ज्यादा लो आग की चपेट में आ गए। करीब 55 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें से दूल्हे सुरेन्द्र सिंह की बहन के दो और चार साल के दो बच्चे, दूल्हे के दो ताउ और परिवार की तीन महिलाओं समेत ग्यारह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि मौके पर सगत सिंह परिवार के अलावा आसपास में रहने वाले तीन अन्य परिवारों के लोग थे। इनमें से भी कुछ लोगों की मौत होना सामने आ रहा है।