29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरेलू कनेक्शन के लिए 13 साल पहले ली थी 1100 रूपए की घूस, अदालत ने सुनाई सजा

घरेलू बिजली कनेक्शन लगाने के लिए रिश्वत लेने वाले मीटर रीडर को अदालत ने दोषी करार दिया है। अदालत ने अभियुक्त को एक साल के कठोर कारावास के साथ ही 10—10 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। यदि अभियुक्त अर्थदण्ड नहीं चुकाता है तो उसे दो माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
घरेलू कनेक्शन के लिए 13 साल पहले ली थी 1100 रूपए की घूस, अदालत ने सुनाई सजा

घरेलू कनेक्शन के लिए 13 साल पहले ली थी 1100 रूपए की घूस, अदालत ने सुनाई सजा

जयपुर। घरेलू बिजली कनेक्शन लगाने के लिए रिश्वत लेने वाले मीटर रीडर को अदालत ने दोषी करार दिया है। अदालत ने अभियुक्त को एक साल के कठोर कारावास के साथ ही 10—10 हजार रूपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। यदि अभियुक्त अर्थदण्ड नहीं चुकाता है तो उसे दो माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो कॉन्सर्ट में सुनिधि चौहान की धमाकेदार परफॉर्मेंस, देखें VIDEO...

सजा का फैसला विशिष्ट न्यायाधीश, सेशन कोर्ट, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रकरण, क्रम संख्या 3, जयपुर महानगर द्वितीय के जज राजेंद्र कुमार सैनी ने सुनाया है। दोषी कर्मचारी जगदीश प्रसाद मीणा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में मीटर रीडर है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले, 'भारत जोड़ो यात्रा में अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं'

मामले के अनुसार 15 सितंबर, 2009 को गोनेर रोड के मीनावास निवासी रामसहाय मीणा ने आयोग में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उन्होंने घरेलू कनेक्शन के लिए पत्नी के नाम से आवेदन 12 मई, 2009 को किया था। इसके साथ ही एस्टिमेट के 4100 रूपए भी जमा करा दिए थे। करीब ढाई माह तक कनेक्शन नहीं होने पर पीड़ित ने एईएन से मुलाकात की तो उन्होंने बाबू जगदीश मीणा से बात करने के लिए कहा। जिस पर बाबू ने 1100 रूपए की डिमांड की। इसके बाद रामसहाय ने परिवाद दर्ज कराया और फिर ब्यूरो ने 16 सितंबर, 2009 को ट्रेप की कार्रवाई की।