
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के लिए जारी की नई तिथि, अब इस तारीख को होगी आयोजित
जयपुर. बेरोजगारों की ओर से पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा स्थगित करने के विरोध में किए गए प्रदर्शन के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी है। अब यह परीक्षा राज्य में 21 अक्टूबर को सुबह 11 से 1 बजे करवाई जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बी.एल जाटावत ने इस संबंध में आज आदेश जारी कर दिए हैं। बोर्ड के मुताबिक अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में शीघ्र ही सूचना जारी की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने साफ किया है कि अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गई सूचनाओं को ही अधिकृत सूचनाएं मानें।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा की स्थगित कर देने के विरोध में 20 सितंबर को बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय पर जुटे थे और प्रदर्शन किया था। इस दौरान अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राज्य में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने जा रही है, ऐसे में अगर आचार संहिता से पहले भर्ती परीक्षा करवाई जाए। आपको बता दें कि पशुधन सहायकों के 2077 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर 12 अप्रेल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी जो कि 18 मई तक चली। इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा के लिए 14 अक्टूबर की तिथि घोषित कर उसे फिर स्थगित कर दिया था।
Published on:
24 Sept 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
