इस बार 11वां विश्व हिंदी सम्मलेन 18 से 20 अगस्त, 2018 को मॉरिशस में आयोजित किया जा रहा है। मॉरिशस में विश्व हिन्दी सम्मेलन में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मॉरिशस के पीएम प्रविन्द कुमार और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहीं। सम्मेलन 1975 में हिंदी भाषा को सेवा और ज्ञान का माध्यम बनाने और उस समय के साथ आगे बढ़ने में सक्षम बनाने के लिए शुरू किया गया था।तब से, हिंदी ने उल्लेखनीय प्रगति की है और यह दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक बन गई है।मॉरीशस तीसरे बार सम्मेलन की मेजबानी करेगा।