प्रदेश कांगे्रस के आह्वान पर 12 दिसम्बर को राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में अवरुद्ध विकास एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांगे्रस की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष गिरीश चौधरी ने बताया कि इससे पूर्व जिला प्रशासन के सामने अम्बेडकर पार्क पर कांगे्रजन एकत्र होंगे। यहां सरकार के दो वर्ष के असफल कार्यकाल के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके बाद दोपहर करीब बारह बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में सरकार की असफलता को उजागर करते हुए स्थानीय समस्या जर्जर सड़क, दूषित पेयजल सफ्लाई, अघोषित बिजली कटौती आदि मुद्दों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी कांगे्रसजनों से इसमें शामिल होने की अपील की है।