script12 people, including 10 kids, in Rajasthan lose eyesight due to firecracker accidents | Rajasthan News: पटाखों से 12 लोगों ने गंवाई एक आंख की रोशनी, दाेनों आंखों से नहीं देख पाएगा एक बच्चा | Patrika News

Rajasthan News: पटाखों से 12 लोगों ने गंवाई एक आंख की रोशनी, दाेनों आंखों से नहीं देख पाएगा एक बच्चा

locationजयपुरPublished: Nov 15, 2023 08:13:34 am

Submitted by:

santosh Trivedi

Diwali 2023: रोशनी के त्योहार दिवाली पर दस मासूम समेत 13 लोगों की दुनिया में अंधेरा छा गया। इनके अलावा 200 से ज्यादा लोग पटाखों से झुलसकर इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, कांवटिया, जयपुरिया व गणगौरी समेत अन्य सरकारी व निजी अस्पताल में पहुंचे।

diwali_accident.jpg

रोशनी के त्योहार दिवाली पर दस मासूम समेत 13 लोगों की दुनिया में अंधेरा छा गया। इनके अलावा 200 से ज्यादा लोग पटाखों से झुलसकर इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल, ट्रोमा सेंटर, कांवटिया, जयपुरिया व गणगौरी समेत अन्य सरकारी व निजी अस्पताल में पहुंचे। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल है। इनमें कई मरीज अभी भी बर्न वार्ड, पॉलीट्रोमा वार्ड व आई वार्ड में भर्ती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.