20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आए 1346 नए कोरोना पॉजिटिव, 12 की मौत, जोधपुर व जयपुर में आए सबसे ज्यादा संक्रमित

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 1346 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

2 min read
Google source verification
1346 new corona cases in rajasthan today 24 august

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 1346 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को जोधपुर और राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए।

जोधपुर में सबसे अधिक संक्रमित मरीज आए है वहीं जयपुर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर है। प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा भी 72 हजार के करीब पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 967 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का गणित -
जोधपुर में 255, जयपुर में 251, भीलवाड़ा में 106, अजमेर में 61, अलवर में 85, बांसवाड़ा में 20, बांरा में 19, बाड़मेर में 27, भरतपुर में 33, बीकानेर में 65, बूंदी में 9, चित्तौडगढ़ में 11, चूरू में 35, दौसा में 11, धौलपुर में 12, हनुमानगढ़ में 17, जालौर में 3, झालावाड़ में 23, झुंझुनूं में 16, करौली में 11, कोटा में 40, नागौर में 11, पाली में 60, प्रतापगढ़ में 25, राजसमंद में 21, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 18, सिरोही में 27, टोंक में 8 व उदयपुर में 31 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।

कोरोना से यहां हुई मौत -
प्रदेश में कोरोना से अजमेर में 1, भीलवाड़ा में 1, जयपुर में 3, कोटा में 3, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 1, सीकर में 1, उदयपुर में 1 मौत हुई है।

राजधानी जयपुर का हाल -
आदर्श नगर 12, अजमेर रोड 8, अंबाबाड़ी 1, आमेर 1, बनीपार्क 5, बापू नगर 6, बस्सी 1, भांकरोटा 2, ब्रह्मपुरी 5, सी-स्कीम 7, चांदपोल 8, चौड़ा रास्ता 2, चौमूं 1, छोटी चौपड़ 2, सिविल लाइंस 1, दुर्गापुरा 5, गांधी नगर 1, गांगापोल 1, घाटगेट 1, गोपालपुरा 3, गोविंदगढ़ 3, हरमाड़ा 1, इंद्रा बाजार 1, जगतपुरा 2, जयसिंहपुरा खोर 1, जवाहर नगर 8, झोटवाड़ा 19, जौहरी बाजार 4, किशनपोल 2, कोटपुतली 1, लुणियावास 3, महेश नगर 4, मालवीय नगर 15, माणक चौक 1, मानसरोवर 11, एमआई रोड 1, मुरलीपुरा 3 फागी 1, फुलेरा 1, राजापार्क 3, रामगढ़ मोड़ 1, रामनिवास बाग 1, सांभर 1, सांगानेर 12, शाहपुरा 3, शास्त्री नगर 11, सिरसी रोड 3, एसएमएस 4, सोडाला 11, सुभाष चौक 3, तिलक नगर 4, टोंक फाटक 5, टोंक रोड 10, वैशाली नगर 4, विद्याधर नगर 15, पता स्पष्ट नहीं 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।